September 20, 2024
  • होम
  • जम्मू कश्मीर: फिर नजरबंद हुई महबूबा मुफ्ती, ट्वीट कर लिखा- सरकार हमें दुश्मन के रूप में देख रही है

जम्मू कश्मीर: फिर नजरबंद हुई महबूबा मुफ्ती, ट्वीट कर लिखा- सरकार हमें दुश्मन के रूप में देख रही है

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : August 21, 2022, 1:34 pm IST

जम्मू कश्मीर:

श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को एक बार फिर से उनके घर में नजरबंद कर दिया गया है। इसकी जानकारी खुद पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी है। उन्होंने लिखा है कि केंद्र सरकार हमें मुख्यधारा के दुश्मन के रूप में देख रही है।

मोदी सरकार पर बोला हमला

महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा कि कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा को मोदी सरकार और नीचे धकेलना चाहती है। सरकार की कठोर नीतियों की ही वजह से जिन लोगों ने भागने का विकल्प नहीं चुना, उनकी दुर्भाग्यपूर्ण टारगेट किलिंग हुई है। महबूबा ने आगे कहा कि केंद्र सरकार हमे मुख्यधारा के दुश्मन के रूप में देख रही है। इसी वजह से मुझे एक बार फिर से नजरबंद किया गया है।

किसी से मिलने नहीं दिया जा रहा

पीडीपी प्रमुख ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि आज चोटीगाम में मुझे सुनील कुमार के परिवार से मिलने नहीं दिया गया। मेरी सारी कोशिशों को प्रशासन ने नाकाम कर दिया है। महबूबा ने लिखा कि प्रशासन का दावा है कि हमे हमारी सुरक्षा के लिए लॉक किया जा रहा है जबकि सरकार से संबंध रखने वाले लोग घाटी के कोने-कोने में घूम रहे हैं।

महबूबा मुफ्ती का मनीष को समर्थन

महबूबा मुफ्ती ने मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की छापेमारी पर कहा है कि ये विपक्षी एकता की खामियों को उजागर करता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा के दुष्प्रचार में शामिल हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी अपने हितों से ऊपर नहीं उठ पा रही है।

विपक्ष को एक साथ रैली करनी चाहिए

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कांग्रेस द्वारा मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग को लेकर कहा कि बीजेपी के दुष्प्रचार में अब कांग्रेस पार्टी भी शामिल हो गई है। उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया सीबीआई के हमले का शिकार हैं। मुफ्ती ने आगे कहा कि ऐसे समय में जब केंद्रीय एजेंसियों को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है विपक्ष को एक साथ रैली करनी चाहिए।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन