Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जम्मू कश्मीर: लश्कर कमांडर मोहम्मद अली हुसैन पुलिस मुठभेड़ में ढेर, ड्रोन से गिराए हथियार भी बरामद

जम्मू कश्मीर: लश्कर कमांडर मोहम्मद अली हुसैन पुलिस मुठभेड़ में ढेर, ड्रोन से गिराए हथियार भी बरामद

जम्मू कश्मीर: श्रीनगर। स्वतंत्रता दिवस के बाद से ही जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की सक्रियता काफी बढ़ गई है। आतंकी लगातार कश्मीरी पंडितों और प्रवासी मजदूरों को निशाना बना रहे हैं। यही वजह है कि आए दिन सुरक्षाबलों की मुठभेड़ आतंकवादियों से हो रही है। इसी बीच जानकारी सामने आ रही है कि बुधवार को जम्मू-कश्मीर […]

Advertisement
Jammu and Kashmir
  • August 18, 2022 9:30 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जम्मू कश्मीर:

श्रीनगर। स्वतंत्रता दिवस के बाद से ही जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की सक्रियता काफी बढ़ गई है। आतंकी लगातार कश्मीरी पंडितों और प्रवासी मजदूरों को निशाना बना रहे हैं। यही वजह है कि आए दिन सुरक्षाबलों की मुठभेड़ आतंकवादियों से हो रही है। इसी बीच जानकारी सामने आ रही है कि बुधवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस से मुठभेड़ के दौरान आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर की गोली लगने से मौत हो गई है।

लश्कर कमांडर मारा गया

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया है कि टोफ गांव में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अरनिया सेक्टर में जेल से सक्रिय आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर मोहम्मद अली हुसैन मुठभेड़ के दौरान मारा गया है। जानकारी के मुताबिक उसे हथियार की बरामदगी के लिए मौके पर ले जाया जा रहा था।

मौके से भागने की कोशिश की

बताया जा रहा है कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर मोहम्मद अली हुसैन ने मौके पर फायदा उठाते हुए पुलिस पार्टी पर गोलीबारी की और भागने की कोशिश करने लगा। इस दौरान पुलिस टीम की ओर से चलाई गई गोली लगने से वो घायल हो गया और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।

जेल से सक्रिय था आतंकी हुसैन

एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि जब पैकेट खोला जा रहा था तो आरोपी आतंकी ने एक पुलिस अधिकारी पर हमला किया और उसकी सर्विस राइफल छीन ली। इस दौरान एक पुलिस अधिकारी भी घायल हो गया। पुलिस का कहना है कि मोहम्मद अली हुसैन जेल से ही सक्रिय था और घाटी में ड्रोन की मदद से हथियार गिराने में मुख्य भूमिका निभाता रहा है।

हथियार और गोला-बारूद बरामद

गौरतलब है कि जम्मू के अरनिया में ड्रोन की मदद से हथियार गिराने के मामले में एक आरोपी ने ऑपरेशन में आतंकी हुसैन की महत्वपूर्ण भूमिका का खुलासा किया था। इसके बाद टोफ गांव से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement