जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में मुठभेड़, हिजबुल आतंकी ढेर, सुरक्षालों का ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर: 

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का एक आतंकवादी मारा गया है। कश्मीर पुलिस के अनुसार सुरक्षा बल और पुलिस का संयुक्त रूप से ऑपरेशन जारी है।

दो सक्रिय आतंकवादी गिरफ्तार

बता दें कि इससे भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में शुक्रवार को बारामूला में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो सक्रिय आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान अब्दुल रहमान मीर के पुत्र इरशाद अहमद मीर और बशीर अहमद के पुत्र जाहिद बशीर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों आतंकी बारामूला के नेहलपोरा पट्टन क्षेत्र के रहने वाले हैं।

ये भी पढ़े-

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Tags

hizbul mujahideenIndian Armyjammu kashmir encounterjammu kashmir encounter terrorist killedjammu kashmir newsjk newsjk news todaykhandipora encounterkulgam encounterterrorist killed
विज्ञापन