जम्मू-कश्मीर: बीजेपी में चंद्र मोहन शर्मा की वापसी, अपना नामांकन भी लिया वापस

श्रीनगर: विधानसभा चुनाव में बागी बनकर चुनाव लड़ रहे चंद्र मोहन शर्मा की शनिवार को बीजेपी में वापसी हो गई है. उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली है. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव, जम्मू-कश्मीर के प्रभारी तरुण चुघ, बीजेपी प्रवक्ता और मीडिया सेंटर प्रभारी अरुण गुप्ता भी उपस्थित थे.

पार्टी नेताओं ने किया स्वागत

इस संबंध में चंद्र मोहन शर्मा ने कहा कि उनका पार्टी में शामिल होना घर वापसी जैसा है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस फैसले की सराहना की और कहा कि पार्टी में उन सभी के लिए जगह है, जो देश की सेवा करना चाहते हैं. वहीं जम्मू-कश्मीर के प्रभारी तरुण चुघ ने कहा कि चंद्र मोहन शर्मा ने अपना नामांकन वापस लेकर पार्टी के हित में फैसला लिया है, जो पार्टी के लिए शुभ संकेत है. उन्होंने आगे कहा कि हर कोई पीएम मोदी की जम्मू-कश्मीर के लिए क्रांतिकारी उपलब्धियों से जुड़ना चाहता है और जम्मू-कश्मीर के लिए विकास के रास्ते पर यहां समृद्धि लाना चाहता है.

जेपी नड्डा ने क्या कहा?

वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण और बिना किसी हिंसा के हो रहे हैं. साथ ही यहां के लोगों ने गोलियों को नकार दिया है और शांति और विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए मतपत्रों को चुना है. उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक पल है जब जम्मू कश्मीर के लोगों ने गोलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया और मतपत्र का रास्ता चुना है.

इस मंदिर में एक साथ नहीं जा सकते पति-पत्नी, भूलकर भी न करें ये गलती, जानें इसके पीछे का रहस्य!

Tags

Assembly election 2024Chander Mohan SharmaChander Mohan Sharma joined BJPjammu kashmir newsJammu-Kashmir Assembly Election 2024
विज्ञापन