जम्मू कश्मीर: जम्मू कश्मीर में हो रहे आतंकी हमले पर बीजेपी का बयान आमने आया है. बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता ने कश्मीर में 24 अप्रैल को होने वाले पीएम मोदी के दौरे से पहले होने वाले आतंकी हमले पर कहा कि इस तरह हमले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा नहीं टलेगा, इससे पीएम की […]
जम्मू कश्मीर: जम्मू कश्मीर में हो रहे आतंकी हमले पर बीजेपी का बयान आमने आया है. बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता ने कश्मीर में 24 अप्रैल को होने वाले पीएम मोदी के दौरे से पहले होने वाले आतंकी हमले पर कहा कि इस तरह हमले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा नहीं टलेगा, इससे पीएम की यात्रा पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि घाटी में पीएम मोदी की रैली से पहले दहशत फैलाने की कोशिश की गई है।
बता दें कि आज जम्मू के चड्डा कैंप के पास सुबह करीब सवा 4:00 बजे सीआईएसफ के 15 जवानों को ड्यूटी पर ले जा रही बस पर आतंकियों ने हमला किया था. CISF अधिकारी ने बताया कि उन्होंने आतंकी हमले में जवाबी कार्रवाई की. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान सीआईएसएफ के एक एसआई की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार जवान सुजवां में हुए हमले के मदद के लिए जा रहे थे।
दरअसल सुरक्षाबलों को लगातार ही सूचना मिल रही थी कि पीएम मोदी के दौरे से पहले आतंकी जम्मू शहर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देना चाहते हैं। सूचना के आधार पर गुरुवार शाम से ही जम्मू पुलिस ने सेना और अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर शहर के कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाए एवं सर्च ऑपरेशन शुक्रवार तड़के तक जारी रहा. इसी ऑपरेशन के दौरान जम्मू के भिंडी इलाके में सीआईएसएफ के जवानों को ले जा रही बस पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।