Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Jammu and Kashmir : कुलगाम में आतंकियों ने भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, एक हफ्ते के अंदर दूसरी हत्या

Jammu and Kashmir : कुलगाम में आतंकियों ने भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, एक हफ्ते के अंदर दूसरी हत्या

Jammu and Kashmir: दक्षिण कश्मीर में कुलगाम के ब्राजुल इलाके में मंगलवार को संदिग्ध आतंकवादियों ने भाजपा के एक नेता की हत्या कर दी। जाविद अहमद डार भाजपा से जुड़े थे और कुलगाम जिले के होमशालीबाग के निर्वाचन क्षेत्र के प्रभारी थे। यह घटना होने के बाद बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।

Advertisement
BJP leader shot dead by terrorists in Kulgam
  • August 18, 2021 8:49 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली. दक्षिण कश्मीर में कुलगाम के ब्राजुल इलाके में मंगलवार को संदिग्ध आतंकवादियों ने भाजपा के एक नेता की हत्या कर दी। जाविद अहमद डार भाजपा से जुड़े थे और कुलगाम जिले के होमशालीबाग के निर्वाचन क्षेत्र के प्रभारी थे। यह घटना होने के बाद बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।

एक हफ्ते में इस तरह की यह दूसरी घटना है। एक सप्ताह पहले अनंतनाग में एक और भाजपा नेता और उनकी पत्नी की हत्या कर दी गई थी। भाजपा ने डार की हत्या को ‘बर्बर’ करार दिया है। भाजपा के अशोक कौल ने कहा, “हमारे कार्यकर्ताओं का बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाएगा। ये राष्ट्रविरोधी तत्व कभी भी अपने गलत कामों में सफल नहीं होंगे।”

पीडीपी अध्यक्ष महमूबा मुफ्ती ने भी हत्या की निंदा की है। महबूबा ने ट्वीट किया, “भाजपा नेता जावेद डार की हत्या की निंदा करें और इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। उनके परिवार के प्रति संवेदना और संवेदना।”

9 अगस्त को, जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के भाजपा नेता गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी की अनंतनाग में एक आतंकी हमले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Afghan Crisis: काबुल हवाईअड्डे से बचाए गए 800 लोगों को लेकर यूएस सी 17 विमान ने उड़ान भरी

Judge Security: जजों की सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय फोर्स के गठन को लेकर केंद्र सहमत नहीं, कहा- राज्य बनाए संस्था

Tags

Advertisement