जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, कुपवाड़ा में 5 विदेशी आतंकवादी ढेर

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आज सुबह सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 5 विदेशी आतंकवादियों को मार गिराया है. राज्य के एडिशनल डीजीपी विजय कुमार ने बताया कि मारे गए सभी आतंकवादी पाकिस्तान से घुसपैठ कर आए थे और वे यहां किसी बड़े हमले की फिराक में थे. फिलहाल एनकाउंटर के बाद भी सुरक्षा बलों का सर्च अभियान जारी है.

सुरक्षाबलों ने विफल किया प्रयास

बताया जा रहा है कि इस साल कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकियों के घुसपैठ का यह अब तक का सबसे बड़ा प्रयास था, जिसे सेना के जवानों ने विफल कर दिया. जम्मू-कश्मीर ने डीजीपी विजय कुमार ने ट्वीट कर एनकाउंटर के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि कुपवाड़ा में लाइन ऑफ कंट्रोल के पास पुलिस और सेना को घुसपैठ का इनपुट मिला था. इसके बाद सेना और पुलिस की टीमों ने एलओसी के पास सर्च अभियान चलाया और आतंकवादियों को ढूंढकर उन्हें ढेर कर दिया.

मंगलवार को भी हुई थे मुठभेड़

इससे पहले मंगलवार को भी कुपवाड़ा के दोबानार माछिल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में जवानों ने दो अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया था. इन आतंकियों के पास से बड़े पैमाने पर गोला बारूद और हथियार मिले थे. पिछले महीने 13 मई को भी सुरक्षा बलों ने उरी सेक्टर में आतंकियों के घुसपैठ को रोका था. जी-20 की मीटिंग पर हमला करने आए आतंकियों को सेना ने ढेर कर दिया था.

Tags

hindi newsindia newsIndia News In HindiJammu and Kashmirjammu kashmir encounterjammu kashmir newskashmir encounterNational News In HindiTerrorist encounterआतंकी एनकाउंटर
विज्ञापन