श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आज सुबह सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 5 विदेशी आतंकवादियों को मार गिराया है. राज्य के एडिशनल डीजीपी विजय कुमार ने बताया कि मारे गए सभी आतंकवादी पाकिस्तान से घुसपैठ कर आए थे और वे यहां किसी बड़े हमले की फिराक में थे. फिलहाल एनकाउंटर के बाद भी सुरक्षा बलों का सर्च अभियान जारी है.
बताया जा रहा है कि इस साल कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकियों के घुसपैठ का यह अब तक का सबसे बड़ा प्रयास था, जिसे सेना के जवानों ने विफल कर दिया. जम्मू-कश्मीर ने डीजीपी विजय कुमार ने ट्वीट कर एनकाउंटर के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि कुपवाड़ा में लाइन ऑफ कंट्रोल के पास पुलिस और सेना को घुसपैठ का इनपुट मिला था. इसके बाद सेना और पुलिस की टीमों ने एलओसी के पास सर्च अभियान चलाया और आतंकवादियों को ढूंढकर उन्हें ढेर कर दिया.
इससे पहले मंगलवार को भी कुपवाड़ा के दोबानार माछिल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में जवानों ने दो अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया था. इन आतंकियों के पास से बड़े पैमाने पर गोला बारूद और हथियार मिले थे. पिछले महीने 13 मई को भी सुरक्षा बलों ने उरी सेक्टर में आतंकियों के घुसपैठ को रोका था. जी-20 की मीटिंग पर हमला करने आए आतंकियों को सेना ने ढेर कर दिया था.
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…