Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जम्मू कश्मीर: सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी, दो आतंकियों ने किया सरेंडर

जम्मू कश्मीर: सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी, दो आतंकियों ने किया सरेंडर

जम्मू कश्मीर: जम्मू। जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आज सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। हादीगाम इलाके में हुई सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकियों ने सरेंडर कर दिया है। हथियार और गोला-बारूद बरामद जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ के दौरान पुलिस की अपील पर दोनों आतंकियों ने सरेंडर कर दिया। उनके […]

Advertisement
  • July 6, 2022 12:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जम्मू कश्मीर:

जम्मू। जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आज सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। हादीगाम इलाके में हुई सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकियों ने सरेंडर कर दिया है।

हथियार और गोला-बारूद बरामद

जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ के दौरान पुलिस की अपील पर दोनों आतंकियों ने सरेंडर कर दिया। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि स्पेशल इंटेलीजेंस इनपुट मिलने के बाद सेना और पुलिस ये ऑपरेशन शुरू किया था। पुलिस को सूचना मिली थी कि हादीगाम इलाके में दो आतंकवादी छिपे हैं। जिसके बाद सेना और पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया। दोनों आतंकियों ने खुद को घिरता देख गोलीबारी शुरू कर दी।

जून से अब तक 130 आतंकी ढेर

गौरतलब है कि घाटी में टारगेट किलिंग के बढ़ते मामलों के बीच सेना लगातार आतंकवादियों के खिलाफ अभियान तेज किए हुए है। पिछले दो महीने में पुलिस और सेना ने बड़ी संख्या में आतंकियों के कमांडर और आतंकवादियों को मार गिराया है। साउथ एशिया टेररिज्म पोर्टल के अनुसार साल 2022 में जून महीने तक सेना ने 130 आंतकवादियों को मार गिराया है। वहीं, इस दौरान 20 आम नागरिक और 19 सुरक्षा बलों के जवान मारे गए हैं।

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement