श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षा बलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। यहां सेना के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में सेना ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है। जबकि 3 आतंकियों की तलाश अभी जारी है। मुठभेड़ में डीएसपी धीरज सिंह समेत चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।
बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। फिलहाल आतंकियों का तलाशी अभियान जारी है। बता दें कि गुरुवार की सुबह सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि जुठाना इलाके में 4-5 आतंकी छिपे हुए हैं। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान शुरू किया। इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को कठुआ के ही हीरानगर सेक्टर में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी। यहां आतंकियों ने एक बच्ची और उसके माता-पिता को बंधक बना लिया था। इस दौरान सुरक्षाबलों की कार्रवाई को देखने के बाद आतंकी मौके से भाग खड़े हुए। मुठभेड़ के दौरान बच्ची को मामूली चोटें आई थीं।