नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर और हिमाचल के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बुधवार दोपहर 12:22 के करीब आए भूकंप का केंद्र जम्मू के डोडा में धरती से 5 किलोमीटर अंदर था। बता दें कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई है। हरियाणा में भी आया था भूकंप […]
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर और हिमाचल के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बुधवार दोपहर 12:22 के करीब आए भूकंप का केंद्र जम्मू के डोडा में धरती से 5 किलोमीटर अंदर था। बता दें कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई है।
इससे पहले सोमवार रात 9 बजकर 53 मिनट पर नारनौल में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसकी वजह से लोग घरों के बाहर आ गए थे। वहीं इससे पहले 3 अक्टूबर को राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। हालांकि भूकंप में किसी तरह का कोई भी नुकसान नहीं हुआ था।
अफगानिस्तान में पिछले महीने आए शक्तिशाली भूकंप के बाद भारी तबाही हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक इसको लेकर तालिबान सरकार के प्रवक्ता ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि भूकंप की वजह से 4 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है. वहीं हजारों की संख्या में लोग घायल हुए हैं उन्होंने आगे कहा कि भूकंप इतना शक्तिशाली था कि 465 घर नष्ट हो गए हैं. बता दें कि संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने भूकंप के केंद्र को लेकर जानकारी दी है. भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण द्वारा जानकारी दी गई है कि इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के उत्तर पश्चिम में हेरात शहर से लगभग 40 किमी दूर था.