Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जम्मू-कश्मीर: राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान 2 जवान शहीद, 4 घायल

जम्मू-कश्मीर: राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान 2 जवान शहीद, 4 घायल

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच पिछले 7 घंटे से मुठभेड़ जारी है। इस बीच आतंकवादियों से लोहा लेने के दौरान भारतीय सेना के दो जवान शहीद गए हैं, वहीं 4 जवान घायल हैं। बताया जा रहा है कि शहीदों में सेना का एक अधिकारी भी शामिल है। 2-3 आतंकवादियों का […]

Advertisement
(जम्मू-कश्मीर में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़)
  • May 5, 2023 2:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच पिछले 7 घंटे से मुठभेड़ जारी है। इस बीच आतंकवादियों से लोहा लेने के दौरान भारतीय सेना के दो जवान शहीद गए हैं, वहीं 4 जवान घायल हैं। बताया जा रहा है कि शहीदों में सेना का एक अधिकारी भी शामिल है।

2-3 आतंकवादियों का घेरा

जानकारी के मुताबिक सेना ने राजौरी में 2-3 आतंकवादियों को घेर लिया है। ये वही आतंकी है, जो पिछले दिनों पुंछ में सेना के ट्रक पर हुए हमले में शामिल थे। फिलहाल दोनों ओर से भारी गोलीबारी हो रही है। इसी दौरान आतंकियों द्वारा किए गए ब्लास्ट में आर्मी जवान शहीद हुए हैं।

भारत में हैं पाक विदेश मंत्री

बता दें कि सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ ऐसे वक्त में हो रही है, जब गोवा के पणजी में शंघाई सहयोग संगठन की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में शामिल होने के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो भी भारत आए हुए हैं। भुट्टो ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात भी की है। इसके बाद उन्होंने पाक विदेश मंत्री के सामने आतंकवाद को दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया।

Advertisement