जम्मू-कश्मीर: साल 2022 में 93 एनकाउंटर में 172 आतंकी ढेर

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकवाद को ख़त्म करने के लिए विशेष मुहिम छेड़ी हुई है। कश्मीर के एडीजीपी ने जानकारी दी है कि साल 2022 के दौरान अकेले कश्मीर जोन में कुल 93 सफल एनकाउंटर हुए हैं। इन आतंकी मुठभेड़ों में कुल 172 आतंकियों को ढेर किया गया। इनमें 42 विदेशी आतंकी भी […]

Advertisement
जम्मू-कश्मीर: साल 2022 में 93 एनकाउंटर में 172 आतंकी ढेर

Ayushi Dhyani

  • December 31, 2022 4:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकवाद को ख़त्म करने के लिए विशेष मुहिम छेड़ी हुई है। कश्मीर के एडीजीपी ने जानकारी दी है कि साल 2022 के दौरान अकेले कश्मीर जोन में कुल 93 सफल एनकाउंटर हुए हैं। इन आतंकी मुठभेड़ों में कुल 172 आतंकियों को ढेर किया गया। इनमें 42 विदेशी आतंकी भी शुमार थे।

कश्मीर के एडीजीपी ने ट्विटर के जरिये ये बताया है कि मारे गए आतंकियों में लश्कर-ए-तैयबा और टीआरएफ के सबसे ज्यादा यानी 108 आतंकी मारे गए।इसके बाद आतंकी संगठन एसएम के 22, जैश-ए-मोहम्मद के 35, अब-बद्र के 4 और AGuH संगठन के 3 आतंकी ढेर हुए। उन्होंने आगे बताया कि इस साल आंतकी संगठनों की नई भर्तियों में पिछले साल के मुकाबले 37 फीसदी की गिरावट आई है।

कैसी चल रही है मुहिम

पिछले कुछ समय से कश्मीर में आतंकी संगठन घाटी में दहशत फैलाने के लिए आम नागरिकों को टारगेट कर रहे थे। वहीं, सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठनों को मुहंतोड़ जवाब देना शुरू कर दिया है। कश्मीर जोन के एडीजीपी ने बताया कि इस साल सुरक्षाबलों की कार्रवाई के चलते आतंकी संगठनों में नए रिक्रूटमेंट में पिछले साल के मुकाबले में 37 फीसदी गिरावट दर्ज हुई है। लश्कर में इस साल 74 आतंकी शामिल हुए, जिनमें से 65 को मौत के घाट उतार दिया गया है। इनमें से 17 आतंकवादियों को गिरफ्तार कर दिया गया है। इसके अलावा अभी भी18 आतंकवादी सक्रिय है।

बरामद हुए हथियार

इसी साल कश्मीर जोन में अलग-अलग आतंकी मुठभेड़ों और मॉड्यूल के भंडाफोड़ के दौरान कुल 360 हथियार बरामद किए गए हैं, जिनमें 121 AK सीरीज राइफलें, 8 M4 कार्बाइन और 231 पिस्तौल शुमार है। इसके अलावा, आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान भारी मात्रा में आईईडी, स्टिकी बम और ग्रेनेड भी बरामद किया गया।

29 सिविलियन की हुई मौत

इस साल कश्मीर में अलग-अलग आतंकी वारदातों में आम नागरिकों की जान गई। एडीजीपी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस साल के दौरान आतंकवादियों ने 29 नागरिकों को अपना निशाना बनाया था। इसमें से 21 लोकल और बाकी दूसरे राज्यों के 8 नागरिक है।

आतंकी हमले में मारे गए स्थानीय नागरिकों में 3 कश्मीरी पंडित और 15 मुस्लिम समेत 6 हिंदू है। सुरक्षा बलों ने बासित डार और आदिल वानी को छोड़कर इन आतंकी वारदातों में शामिल सभी आतंकवादियों को मार दिया है। पुलिस ने दावा किया कि जल्द ही बाकी बचे इन दोनों आतंकियों को भी ढेर कर दिया जाएगा।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement