गोहत्या के नाम पर राजस्थान के अलवर में एक मुस्लिम युवक की हत्या के मामले में जमीयत-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना सैय्यद महमूद मदनी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार में मॉब लिंचिंग को अंजाम देने वाले अपराधियों के हौसले बढ़ रहे हैं. क्योंकि उन्हें कानून का डर नहीं है. उन्होंने राज्य सरकारों से इस मामले पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की.
नई दिल्लीः राजस्थान के अलवर में गोतस्करी के नाम पर एक मुस्लिम युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले की जमीयत-ए-हिंद समेत उलमा ने कड़ी निंदा करते हुए इस पर नाराजगी जताई है. उलमा का कहना है कि ऐसे लोगों को फांसी की सजा होनी चाहिए. राजस्थान में हुई इस शर्मनाक घटना के बाद शनिवार को जारी बयान मे जमीयत-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना सैय्यद महमूद मदनी ने कहा कि देश भर में इस तरह की घटनाएं इसलिए बढ़ती जा रही हैं क्योंकि कानून हाथ में लेने वालों का हौसला बढ़ा है क्योंकि वह कानून की गिरफ्त में भी खुद को सुरक्षित महसूस करने लगे हैं.
मदनी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की सरकार में मुसलमानों पर अत्याचार में बढ़ोत्तरी हुई है. देश में गोरक्षा और अन्य अफवाहों के कारण हो रही मॉब लिंचिंग पर गहरी चिंता जतातें हुए मदनी ने राज्य सरकारों से इसके रोकथाम के लिए सख्त और प्रभावी कानून बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी अलवर में पहलू खान और उमर खान की गोरक्षकों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.
उन्होंने कहा कि मुझे अफसोस है कि पहलू खान की हत्या में शामिल लोगों को क्लीचिट दे दी गई. ऐसी स्थिति में तो मॉब लिंचिंग को कभी रोका ही नहीं जा सकता. जिसके चलते देश के सर्वोच्च न्यायालय सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के तहत केंद्र सरकार उसके खिलाफ अलग और व्यापक कानून बनाए. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस घटना की निंदा की वहीं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने आरोपियों का बचाव किया.
यह भी पढ़ें- मॉब लिंचिंग पर ममता बनर्जी का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- 15 अगस्त से BJP हटाओ, देश बचाओ आंदोलन शुरू करेगी TMC
गो-तस्करी के शक में भीड़ ने राजस्थान के अलवर में हरियाणा के अकबर खान को पीट-पीटकर मार डाला