JNU के बाद जामिया में BBC की ‘मोदी डॉक्यूमेंटरी’ पर बवाल, 3 छात्र पुलिस हिरासत में

नई दिल्ली: JNU के बाद जामिया में गुजरात दंगों पर बनी BBC की डॉक्यूमेंटरी को लेकर बवाल हो रहा है. जहां BBC डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग का ऐलान किया गया है. इस दौरान माहौल खराब करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने कुल 3 छात्रों को हिरासत में लिया है. इससे माहौल और भी गरम हो […]

Advertisement
JNU के बाद जामिया में BBC की ‘मोदी डॉक्यूमेंटरी’ पर बवाल, 3 छात्र पुलिस हिरासत में

Riya Kumari

  • January 25, 2023 3:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: JNU के बाद जामिया में गुजरात दंगों पर बनी BBC की डॉक्यूमेंटरी को लेकर बवाल हो रहा है. जहां BBC डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग का ऐलान किया गया है. इस दौरान माहौल खराब करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने कुल 3 छात्रों को हिरासत में लिया है. इससे माहौल और भी गरम हो गया है। बता दें, एक दिन पहले ही BBC द्वारा बनाई गई गुजरात दंगों पर आधारित डॉक्यूमेंटरी फिल्म को लेकर JNU यूनिवर्सिटी में भी बवाल हुआ था.

शाम को होगी स्क्रीनिंग

दरअसल जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के बाद अब जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में भी प्रतिबंधित बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को दिखाए जाने का ऐलान किया है. कांग्रेस पार्टी के छात्र संगठन NSUI ने इसे लेकर एक पोस्टर भी जारी किया है। पोस्टर में आज शाम 6 बजे विश्वविद्यालय परिसर में डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की बात लिखी है। डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग वाले पोस्टर जारी होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन हरकत में आया। यूनिवर्सिटी ने इसे लेकर एक नोटिस जारी किया है, जिसमें कई आदेश दिए गए हैं। आदेश के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई है।

डॉक्यूमेंट्री को लेकर जेएनयू में हुआ बवाल

बता दें कि इससे पहले बीबीसी की इस प्रतिबंधित डॉक्यूमेंट्री को दिखाए जाने को लेकर दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में जमकर बवाल हुआ। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात डॉक्यूमेंट्री को देख रहे छात्रों पर पथराव किया गया। पथराव किसने किया, यह अभी पता नहीं चल पाया है। हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। गौरतलब है कि इससे पहले विश्वविद्यालय छात्र संघ कार्यालय की बिजली और इंटरनेट मंगलवार रात बंद कर दिया गया था, जिसे बाद में बहाल कर दिया गया।

एके एंटनी के बेटे ने किया बैन का समर्थन

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी पर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को लेकर देशभर में बवाल जारी है। जहां एक ओर केंद्र की बीजेपी सरकार ने इस डॉक्यूमेंट्री को यूट्यूब और ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया है। वहीं, विपक्षी दल इस डॉक्यूमेंट्री का समर्थन कर रहे हैं। कांग्रेस, टीएमसी समेत कई विपक्षी पार्टी के नेता डॉक्यूमेंट्री पर बैन हटाने की मांग कर रहे हैं। इस बीच BBC की प्रतिबंधित डॉक्यूमेंट्री को बैन किए जाने का समर्थन करने वाले कांग्रेस नेता अनिल एंटनी ने आज सुबह पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि, अनिल एंटनी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री एके एंटनी के बेटे हैं।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement