Inkhabar logo
Google News
भारत आए जमैका के पीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक, संसद के बाहर हुआ बवाल

भारत आए जमैका के पीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक, संसद के बाहर हुआ बवाल

नई दिल्लीः भारत दौरे पर आए जमैका के पीएम एंड्रयू होलनेस की सुरक्षा में चूक हुई है। उन्हें भारत की संसद में जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सुरक्षा एजेंसियों की उलझन के कारण उनके पूरे काफिले को विजय चौक के दो चक्कर लगाने पड़े। इससे पहले मंगलवार (1 अक्टूबर 2024) को पीएम नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद हाउस में जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। एंड्रयू होलनेस भारत दौरे पर आने वाले जमैका के पहले पीएम हैं। उनका चार दिवसीय दौरा गुरुवार (3 अक्टूबर 2024) तक जारी रहेगा। उन्होंने 2 अक्टूबर को राजघाट जाकर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की।

भारत दौरे से मिलेगा आर्थिक सहयोग

इससे पहले बुधवार (2 अक्टूबर, 2024) को जमैका के पीएम वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने बुद्ध स्थल सारनाथ के दर्शन किए और पुरातात्विक धरोहरों को भी देखा। उन्होंने धमेख स्तूप को भी देखा और उस पर बनी कलाकृतियों के बारे में भी जानकारी ली। यहां से उनका काफिला सारनाथ के लिए निकला। जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस की भारत यात्रा को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, “इस यात्रा से जमैका और भारत के बीच आर्थिक सहयोग बढ़ने और दीर्घकालिक संबंधों को मजबूती मिलने की उम्मीद है।”

Tags

hindi newsinkhabarJamaica PMPM modiSecurity breach
विज्ञापन