मूडीज रेटिंग सुधरने पर जेटली बोले- मोदी सरकार के फैसलों से सुधरी भारत की रैंकिंग

मूडीज की रेटिंग में भारत की रैंकिंग में सुधार हुआ है. 13 साल बाद भारत की रैंकिंग में सुधार करते हुए इस एजेंसी ने भारत को BAA2 रेटिंग दी है. मूडीज की रिपोर्ट आने के बाद बैंको के शेयरों में तेजी देखने को मिली है.

Advertisement
मूडीज रेटिंग सुधरने पर जेटली बोले- मोदी सरकार के फैसलों से सुधरी भारत की रैंकिंग

Aanchal Pandey

  • November 17, 2017 6:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. शुक्रवार को जारी की गई वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज की रिपोर्ट के अनुसार भारत की रैंकिंग में सुधार हुआ है. दरअसल, सभी देशों को क्रेडिट रेटिंग देने वाली यूएस की इस एजेंसी ने भारत की रेंकिंग को इस बार बीएए2 कर दिया है. भारत की रैंकिंग में ये बदलाव 13 साल बाद देखने को मिला है. बता दें कि इससे पहले मूडीज ने 2004 में भारत की रैंकिंग में सुधार करते हुए इसे बीएए3 किया था. वहीं इस पर वित्त मंत्री अरूण जेटली ने इसका श्रेय केंद्र सरकार को देते हुए कहा कि सरकार द्वारा पिछले कुछ सालों में लिए गए फैसलों के कारण ही हमारी अर्थव्यवस्था में बड़ा सुधार देखने को मिला है.

जेटली ने कहा कि केंद्र द्वारा नोटबंदी और जीएसटी लागु किए जाने से हम डिजिटल इंडिया की ओर अग्रसर हुए और यही वजह है कि हमें वैश्विक स्तर पर हमें मान्यता मिल रही है. वित्त मंत्री ने ये भी कहा कि अगर इतिहास देखा जाए तो भारतीय अर्थव्यवस्था के सुधार में हमारा प्रयास सबसे बेहतर रहा है. उन्होंने कहा कि हालांकि मूडीज को भारत सरकार द्वारा किए जा रहे सुधारों को समझने में देरी हुई लेकिन फिलहाल भारत की रैंकिंग बेहतर किए जाने के फैसले का हम स्वागत करते हैं.

इसके अलावा नोटबंदी की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत सरकार के इस फैसले की पूरी दुनिया में तारीफ हुई. उन्होंने कहा कि जीएसटी लागु किए जाने से इंस्पेक्टर राज में भी कमी आई है. गौरतलब है कि मूडीज की इस रेटिंग से मालूम होता है कि भारत में निवेश का माहौल सुधरा है. बता दें कि मूडीज की रैंकिंग में भारत के लिए सुधार की खुशखबरी के साथ ही बैंकों के शेयरों में तेजी देखने को मिली जिससे घरेलू बाजार की शुरूआत बेहतर रही. बाम्बे स्टाक एक्सचेंज के सूचकांक में सेंसेक्स खुलते ही 414 अंको का उछाल देखने को मिला. वहीं निफ्टी भी 10300 को पार कर गया.

रेटिंग एजेंसी मूडीज का मोदी सरकार को झटका, भारत की रेटिंग बढ़ाने से किया इंकार

GST की नई दरें आज से लागू, ये चीजें हुईं सस्ती

Tags

Advertisement