नई दिल्ली। Jaishankar’s reply to UN: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को भारत में हो रहे इलेक्शन पर संयुक्त राष्ट्र के एक वरिष्ठ अधिकारी की हालिया टिप्पणी को लेकर नाराजगी जताई है। बता दें कि उन्होंने टिप्पणी को खारिज करते हुए कहा कि वैश्विक निकाय को ये बताने की आवश्यकता नहीं है कि देश […]
नई दिल्ली। Jaishankar’s reply to UN: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को भारत में हो रहे इलेक्शन पर संयुक्त राष्ट्र के एक वरिष्ठ अधिकारी की हालिया टिप्पणी को लेकर नाराजगी जताई है। बता दें कि उन्होंने टिप्पणी को खारिज करते हुए कहा कि वैश्विक निकाय को ये बताने की आवश्यकता नहीं है कि देश में चुनाव ‘स्वतंत्र और निष्पक्ष’ होने चाहिए। बता दें कि विदेश मंत्री ने यह टिप्पणी संयुक्त राष्ट्र के एक प्रवक्ता के बयान से जुड़े सवाल पर की है।
प्रवक्ता ने कहा था कि उनको उम्मीद है कि भारत में लोगों के ‘राजनीतिक और नागरिक अधिकारों’ की रक्षा की जाएगी तथा हर कोई ‘स्वतंत्र और निष्पक्ष’ माहौल में वोटिंग करने में सक्षम होगा।
लोकसभा चुनाव में अपने मंत्रिमंडल सहयोगी तथा बीजेपी उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर के लिए प्रचार करने यहां पहुंचे जयशंकर ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र अधिकारी ने पिछले सप्ताह एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एक ‘भारी भरकम सवाल’ पर भारतीय चुनावों पर टिप्पणी की थी। जयशंकर ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र को हमे ये कहने की जरूरत नहीं है कि हमारे चुनाव स्वतंत्र तथा निष्पक्ष होने चाहिए। मेरे साथ भारत के लोग हैं और भारत के लोग ये सुनिश्चित करेंगे कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष हों। इसलिए, इसको लेकर चिंता न करें।