• होम
  • देश-प्रदेश
  • ट्रंप के USAID फंड वाले दावे से भड़के जयशंकर, कहा हमें जानने का हक…टेंशन की बात

ट्रंप के USAID फंड वाले दावे से भड़के जयशंकर, कहा हमें जानने का हक…टेंशन की बात

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने डोनाल्ड ट्रंप के दावों पर कहा कि यह चिंताजनक है, अगर इसमें कुछ है तो देश को पता होना चाहिए। ट्रंप ने कहा कि ये फंडिंग भारतीय चुनावो को प्रभावित करने के लिए पिछली सरकार द्वारा दी जाती थी।

S Jaishankar on Trump Claim
inkhbar News
  • February 23, 2025 11:33 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे से भारतीय राजनीति में बवाल खड़ा हो गया है। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका द्वारा भारत को दी जाने वाली USAID फंडिंग रोक दी गई है। ट्रंप ने कहा कि ये फंडिंग भारतीय चुनावो को प्रभावित करने के लिए पिछली सरकार द्वारा दी जाती थी। इसका मतलब है कि बाइडन सरकार पीएम मोदी को चुनवों में हराने के लिए फंडिंग दी जा रही थी। ट्रंप के इस दावे भारतीय राजनीति में नई बहस छिड़ गई है। भारतीय विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने इस विवाद में पर कड़ी प्रतिक्रिया दी।

USAID पर जयशंकर ने क्या कहा?

दिल्ली यूनिवर्सिटी लिटरेचर फेस्टिवल में जयशंकर ने कहा “ट्रंप प्रशासन के लोगों ने कुछ जानकारी दी है और यह स्पष्ट रूप से चिंताजनक है… एक सरकार के तौर पर हम इसकी जांच कर रहे हैं। मुझे विश्वास है कि तथ्य सामने आएंगे। यूएसएआईडी को भारत में अच्छे इरादों के साथ काम करने की अनुमति दी गई थी, लेकिन अब अमेरिका से संकेत मिल रहे हैं कि कुछ गतिविधियां गुप्त उद्देश्यों से की जा रही हैं। यह वास्तव में चिंता का विषय है। अगर इसमें कोई सच्चाई है, तो देश को यह जानने का अधिकार है कि इसमें कौन शामिल है।”

ट्रंप ने क्या कहा

शुक्रवार को लगातार तीसरी बार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा हम 21 मिलियन वोटर टर्नआउट के लिए, हमें भारत में वोटर टर्नआउट के लिए इतना खर्च क्यों करना पड़ रहा है। हम भारत में वोटर टर्नआउट के लिए 21 मिलियन दे रहे हैं और यहां मेरे वोटर टर्नाआउट का क्या। मुझे भी ज्यादा वोट चाहिए…मुझे लगता है कि वे भारत में किसी और को जिताने की कोशिश कर रहे थे। ट्रम्प ने बांग्लादेश में राजनीतिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए दिए गए 29 मिलियन डॉलर के फंड पर भी सवाल उठाए।

ये भी पढ़ेंः- नीतीश के बेटे की सियासत में एंट्री पर ये क्या बोल गए तेजस्वी, बातें सुनकर बीजेपी की उड़ गई होश

आज बागेश्वर धाम आएंगे PM मोदी, कैंसर अस्पताल का करेंगे शिलान्यास, मरीजों को मिलेगा मुफ्त इलाज