Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चीन को लेकर राहुल के सवालों पर जयशंकर की दो टूक- “LAC के खिलाफ अब तक….”

चीन को लेकर राहुल के सवालों पर जयशंकर की दो टूक- “LAC के खिलाफ अब तक….”

नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर (EAM S Jaishankar) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चीन पर किये गए बयान पर हमला बोला है. जयशंकर ने कहा कि राहुल गांधी के आदेश पर भारतीय सेना एलएसी पर नहीं है। इससे पहले राहुल गांधी ने बयान दिया था कि ”सरकार सो रही है.” हाल ही के […]

Advertisement
चीन को लेकर राहुल के सवालों पर जयशंकर की दो टूक-
  • December 19, 2022 5:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर (EAM S Jaishankar) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चीन पर किये गए बयान पर हमला बोला है. जयशंकर ने कहा कि राहुल गांधी के आदेश पर भारतीय सेना एलएसी पर नहीं है। इससे पहले राहुल गांधी ने बयान दिया था कि ”सरकार सो रही है.” हाल ही के एक इंटरव्यू में बोलते हुए, जयशंकर ने कहा कि चीन की तैनाती का मुकाबला करने के लिए भारत ने एलएसी में सबसे बड़ी तैनाती की है, जिसे साल 2020 के बाद से इसे बढ़ाया गया था।

 

जयशंकर ने क्या कहा?

 

वहीं, विदेश मंत्री जयशंकर कहा कि एलएसी में एकतरफा बदलाव के किसी भी प्रयास का मुकाबला करने के लिए सेना को तैनात किया गया है, जो कि भारतीय सेना की प्रतिज्ञा है। सीमा पर अधिक सैनिकों को तैनात करने की बात करते हुए, जयशंकर ने कहा कि “किसी भी देश की एलएसी यथास्थिति को एकतरफा बदलने की अनुमति भारत हरगिज़ नहीं देगा।”

चीन युद्ध की तैयारी कर रहा

 

विदेश मंत्री की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब अरुणाचल के तवांग में नौ दिसंबर को हुई झड़प के बाद दोनों देश आमने-सामने हैं। इस बीच राहुल गांधी ने पहले कहा कि चीन युद्ध के मंसूबे में है और भारत सरकार सोई हुई है. इससे पहले राहुल गांधी ने कहा कि मुझे चीन से खतरा साफ तौर पर दिखाई दे रहा है. मैं इस बारे में पिछले दो या तीन वर्षों से स्पष्ट हूं, लेकिन सरकार इसे ढंकने और इसे अनदेखा करने की कोशिश कर रही है। इस खतरे को छुपाया या अनदेखा नहीं किया जा सकता है। भारत सरकार अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख में अपनी आक्रामक तैयारियों से सोई हुई है।

कांग्रेस के पूर्व नेता राहुल गांधी ने कहा कि सरकार यह सुनना नहीं चाहती, लेकिन उसकी (चीन की) तैयारी चल रही है। तैयारी युद्ध की है। यह आक्रमण के लिए नहीं, बल्कि युद्ध के लिए किया गया है। यदि आप उनके हथियार मॉडल को देखें, तो वे क्या कर रहे हैं: वे युद्ध की ही तैयारी कर रहे हैं। हमारी सरकार इसे छुपाती है और इसे स्वीकार नहीं कर पाती है।

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

 

Advertisement