नई दिल्ली। S Jaishankar: भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी के चीन पर बयान के बाद से ही यह मुद्दा गरमाया हुआ है। इस बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन को टूक जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि जब तक बॉर्डर सुरक्षित नहीं हो जाते, तब […]
नई दिल्ली। S Jaishankar: भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी के चीन पर बयान के बाद से ही यह मुद्दा गरमाया हुआ है। इस बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन को टूक जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि जब तक बॉर्डर सुरक्षित नहीं हो जाते, तब तक सेनाएं वहीं रहेगी। विदेश मंत्री पुणे के युवाओं के साथ भारत के वैश्विक उदय और बेहतर अवसरों के बारे में चर्चा कर रहे थे, तभी उन्होंने ये बयान दिया है।
विदेश मंत्री ने कहा कि कोविड के दौरान चीन की ओर से ही समझौते का उल्लंघन किया गया था। इस समझौते के तहत बॉर्डर पर कोई हथियार तैनात नहीं किया जाना था। विदेश मंत्री ने आगे कहा कि भारत चाहता है कि सीमा स्थिर रहे और दोनों देशों के बीच तनाव कम हो। पहले के समझौते के मुताबिक, सीमा पर कोई बड़ा हथियार तैनात नहीं किया गया था। लेकिन चीन ने पहले इस समझौते का उल्लंघन किया। जब तक सीमा सुरक्षित नहीं है, सेना वहां है और वहीं रहेगी।
एस जयशंकर ने आगे कहा कि भारत को चीन से मुकाबला करना होगा, जिसके लिए पड़ोसी देश भी नई दिल्ली का समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि हमें चीन से मुकाबला करना होगा, इसमें कोई शक नहीं है। विदेश मंत्री ने कहा कि हमारे पड़ोसी देश हमारी विरोधी विचारधारा का समर्थन कर सकते हैं। हम सभी को स्पष्ट रहना चाहिए कि कई मायनों में भारत तथा चीन बहुत अनोखे हैं।
अक्साई चिन सीमा मामले पर, विदेश मंत्री ने उस वक्त का उदाहरण दिया जब सरदार पटेल ने 1950 में तिब्बत पर चीन के कब्जे पर जवाहर लाल नेहरू को एक लेटर लिखा था। विदेश मंत्री ने कहा कि एक समय था जब भारत आर्थिक रूप से दुनिया पर हावी रहता था, लेकिन फिर पश्चिमी शक्तियां आईं तथा हम कठिन दौर से गुजरे। उन्होंने कहा कि आज, अर्थव्यवस्था के नाम पर चीन दूसरे नंबर पर है तो भारत पांचवें स्थान पर। आने वाले 2 या 3 साल में हम टॉप 3 में होंगे और यह हकीकत है।
UK Blacklists Pakistan: ब्रिटेन ने पाकिस्तान समेत दुनिया के इन 24 देशों को किया ‘ब्लैकलिस्ट’