नई दिल्ली. पाकिस्तानी आतंकी मौलाना मसूद अजहर का संगठन जैश-ए-मोहम्मद भारत के कुछ बड़े बीजेपी नेताओं को निशाना बना सकता हैं. इंटेलीजेंस एजेंसी को मिली जानकारी के अनुसार इस मिशन को अंजाम देने के लिए आतंकियों के एक विशेष दस्ते का गठन किया गया है. जैश-ए-मोहम्मद की इस लिस्ट में भारत के कुछ टॉप नेताओं, केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री शामिल हैं. अब खुफिया एजेंसियां इस इनपुट की पुष्टि करने में जुट गयी हैं. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार इस काम को अंजाम देने के लिए बांग्लादेश के कैडर्स को तैयार किया गया है. आशंका जताई जा रही है कि हो सकता है कि इस दस्ते ने बॉर्डर पार भी कर लिया हो. ये लोग सबसे पहले उन मुख्यमंत्रियों को निशाना बना सकते हैं जो कि अपने साथ काफी कम सिक्योरिटी लेकर चलते हैं.
पिछले सप्ताह इंटेलिजेंस एजेंसियों को प्राप्त इनपुट के आधार पर कहा जा रहा है कि इस मिशन को कामयाब बनाने के लिए जैश-ए-मोहम्मद और लश्क-ए-तैयबा एक साथ हो गए हैं. दोनों ने साजो-सामान के लिए बांग्लादेश स्थित एक कैडर का उपयोग किया है. खुफिया जानकारी के अनुसार इस बात की भी जानकारी है कि जिन आतंकवादियों को यह काम सौंपा गया है, उनमें से कुछ तो सीमा के अंदर दाखिल भी हो चुके हैं. वहीं विदेशी खुफिया एजेंसी की टीमें बांग्लादेश में उन गुप्त स्थानों की खोजबीन कर चुकी है. सूत्रों की मानें तो जैश के चोटी के आतंकी अजहर पर कार्रवाई और उसके भांजे ताल्हा रशीद को भारतीय सुरक्षा बलों के हाथों मारे जाने से खासे नाराज हैं.
बता दें कि मसूद अजहर अपने भतीजे तल्हा राशिद के मारे जाने से भन्नाया हुआ है. राशिद को सुरक्षाबल ने इसी महीने एक मुठभेड़ में मार गिराया था, वह घाटी में हुए कुछ आतंकी हमलों में शामिल था. उसने ही पुलवामा पुलिस लाइन और श्रीनगर एयरपोर्ट पर आतंकी घटना को अंजाम दिया था. वहीं दो दिन पहले जैश के तीन आतंकियों को पकड़ा भी गया था. साथ ही पिछले कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों की संख्या बढ़ी हैं क्योंकि देवबंदी ग्रुप घाटी में आतंक का प्रमुख कमान लश्कर की जगह उसे ही सुपूर्द करना चाहता है.
अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध के डर से हाफिज सईद को रिहा करने से बच रहा है पाकिस्तान
ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…
सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…