नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर एयरस्ट्राइक कर दी. भारत की इस कार्रवाई में जैश ए मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूज अजहर का साला युसूफ अजहर, भाई इब्राहिम अजहर, तल्हा सैफ समेत कई दूसरे जैश ए मोहम्मद के कमांडर और आतंकी मारे गए. आतंकी युसुफ अजहर पाकिस्तान के बालाकोट इलाके में जैश ए मोहम्मद का आतंकी कैंप चला रहा था, जहां आतंकियों को ट्रेनिंग दी जाती थी. भारत की एयरस्ट्राइक से पाकिस्तान बौखला उठा है. वहीं देश के लोगों में खुशी का माहौल बना हुआ है.
कौन था मौलाना युसूफ अजहर
आतंकी मौलाना युसूफ अजहर जैश ए मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर की पत्नी का भाई था. मसूद अजहर ने इसे पाकिस्तान के बालाकोट में चल रहे ट्रेनिंग कैंप की जिम्मेदारी सौंपी थी. आतंकी युसुफ काफी समय से मौलाना मसूद अजहर के साथ काम कर रहा था. हालांकि यह कभी लाइम लाइट में नहीं रहा. साल 1999 में हुए कंधार विमान अपहरण में भी यह शामिल था. आतंकी युसूफ अजहर ने ही उस दौरान टीम को लीड किया था. मौलाना मसूद को छुड़ाने के बाद से युसूफ अजहर को ट्रेनिंग कैंप की जिम्मेदारी दी गई.
मंगलवार सुबह भारतीय वायु सेना ने यह हमला किया. भारत के निशाने पर आतंकी मसूद अजहर के ठिकाने थे. मारा गया मसूद का साला युसूफ आतंक की फेक्ट्री को चला रहा था. भारतीय वायु सेना की एयर स्ट्राइक में सिर्फ आतंकी मसूद के भाई या रिश्तेदार ही नहीं उसके संगठन के मौलाना अम्मार समेत कई कमांडर और आतंकी मारे गए हैं.
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…
प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। प्रीतिश के…
केरल के मलप्पुरम जिले की एक मस्जिद में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान एक हाथी…
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…