जयपुर: राजस्थान के पोखरण में 12 मार्च को भारतीय सेना के युद्धाभ्यास के दौरान तेजस लड़ाकू विमान क्रैश हो गया. यह हादसा जैसलमेर शहर के लक्ष्मीचंद सांवल कॉलोनी के निकट करीब दो बजे हुआ है. वहीं विमान गिरने के बाद मौके पर ब्लास्ट हो गया, इसके बाद काले धुएं का गुबार चारों तरफ फैलने लगा. वहीं विमान हादसे से पहले ही पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया।
इस संबंध में जैसलमेर पुलिस के सुपरिटेंडेंट ने बताया कि इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है. जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है वो हल्का तेजस लड़ाकू विमान है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही इस सवाल पर तस्वीर साफ हो पाएगी. वहीं घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि जब यह हादसा हुआ तो वहां एक जोरदार धमाका हुआ और इसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. इसमें कोई जनहानि नहीं हुई।
आपको बता दें कि भारतीय सेना के इस युद्धाभ्यास को देखने के लिए पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पोखरण रेंज में मौजूद हैं. इस सैन्य युद्धाभ्यास में तीनों सेनाओं के स्वदेश निर्मित रक्षा उपकरणों का प्रदर्शन किया जा रहा है. इसमें तीनों सेनाएं स्वदेशी रक्षा क्षमताओं का लगभग पचास मिनट तक समन्वित प्रदर्शन करने वाली हैं।
यह भी पढ़ें-
ऋषभ पंत की इस दिन से होगी मैदान पर वापसी, BCCI ने किया खुलासा
करेले का स्वाद कड़वा और भिंडी का स्वाद थोड़ा चिपचिपा होता है. अगर आप इन्हें…
चुनाव परिणाम आने के बाद से बीजेपी गुट में ख़ुशी की लहर दौड़ रही है।…
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कोपरी-पाचपाखाड़ी सीट से बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं.…
महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले साकोली सीट से पीछे चल रहे हैं. बताया…
नई दिल्ली: उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं.…
यूपी में सबसे चौंकाने वाले नतीजे मुस्लिम बहुल कुंदरकी सीट के रहे। 65 फीसदी वाले…