Jaisalmer Plane Crash: पोखरण में सैन्य युद्धाभ्यास के दौरान क्रैश हुआ तेजस लड़ाकू विमान

जयपुर: राजस्थान के पोखरण में 12 मार्च को भारतीय सेना के युद्धाभ्यास के दौरान तेजस लड़ाकू विमान क्रैश हो गया. यह हादसा जैसलमेर शहर के लक्ष्मीचंद सांवल कॉलोनी के निकट करीब दो बजे हुआ है. वहीं विमान गिरने के बाद मौके पर ब्लास्ट हो गया, इसके बाद काले धुएं का गुबार चारों तरफ फैलने लगा. […]

Advertisement
Jaisalmer Plane Crash: पोखरण में सैन्य युद्धाभ्यास के दौरान क्रैश हुआ तेजस लड़ाकू विमान

Deonandan Mandal

  • March 12, 2024 5:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

जयपुर: राजस्थान के पोखरण में 12 मार्च को भारतीय सेना के युद्धाभ्यास के दौरान तेजस लड़ाकू विमान क्रैश हो गया. यह हादसा जैसलमेर शहर के लक्ष्मीचंद सांवल कॉलोनी के निकट करीब दो बजे हुआ है. वहीं विमान गिरने के बाद मौके पर ब्लास्ट हो गया, इसके बाद काले धुएं का गुबार चारों तरफ फैलने लगा. वहीं विमान हादसे से पहले ही पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया।

इस संबंध में जैसलमेर पुलिस के सुपरिटेंडेंट ने बताया कि इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है. जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है वो हल्का तेजस लड़ाकू विमान है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही इस सवाल पर तस्वीर साफ हो पाएगी. वहीं घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि जब यह हादसा हुआ तो वहां एक जोरदार धमाका हुआ और इसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. इसमें कोई जनहानि नहीं हुई।

आपको बता दें कि भारतीय सेना के इस युद्धाभ्यास को देखने के लिए पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पोखरण रेंज में मौजूद हैं. इस सैन्य युद्धाभ्यास में तीनों सेनाओं के स्वदेश निर्मित रक्षा उपकरणों का प्रदर्शन किया जा रहा है. इसमें तीनों सेनाएं स्वदेशी रक्षा क्षमताओं का लगभग पचास मिनट तक समन्वित प्रदर्शन करने वाली हैं।

यह भी पढ़ें-

ऋषभ पंत की इस दिन से होगी मैदान पर वापसी, BCCI ने किया खुलासा

Advertisement