नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। भाजपा और कांग्रेस के बीच जमकर बयानबाजी हो रही है। राम मंदिर को लेकर भी सियासत देखने को मिल रही है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मंगलवार को भाजपा पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर गंभीर आरोप भी लगाए।
जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस के सदस्य भगवान राम के उपासक हैं। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मंगलवार को इस साल जनवरी में अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के न्योता को सम्मानपूर्वक अस्वीकार करने के पार्टी के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि यह एक राजनीतिक व्यक्ति के लिए राजनीतिक कार्यक्रम था।
जयराम रमेश ने कहा, 22 जनवरी का कार्यक्रम राजनीतिक था। इसका आयोजन राजनीतिक व्यक्ति के लिए किया गया था। उन्होंने कहा कि हम राम के उपासक हैं और वे (भाजपा) राम के व्यापारी हैं। दिलचस्प बात यह है कि आज मेरा जन्मदिन है। मेरा नाम है -जयराम रमेश – मेरे नाम के दोनों भागों में ‘राम’ है। हमें कोई राम विरोधी नहीं ठहरा रहा है। ये धर्म का राजनीतिकरण है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में अपनी लोकसभा चुनाव रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी के बारे में जयराम रमेश से सवाल किया गया था जिसमें प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के न्योता को अस्वीकार करने के फैसले पर कांग्रेस की आलोचना की गई थी। पीएम मोदी ने यह भी आरोप लगाया था कि कांग्रेस ने उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जो पार्टी के रुख से सहमत नहीं थे।
ये भी पढ़ेः Arvind Kejriwal: सीएम केजरीवाल रहेंगे जेल में या मिलेगी बेल, हाईकोर्ट में सुनवाई आज
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…