Advertisement

Jairam Ramesh: जयराम रमेश का भाजपा पर निशाना, हम राम के पुजारी वो व्यापारी

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। भाजपा और कांग्रेस के बीच जमकर बयानबाजी हो रही है। राम मंदिर को लेकर भी सियासत देखने को मिल रही है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मंगलवार को भाजपा पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर गंभीर आरोप भी लगाए। हम राम […]

Advertisement
Jairam Ramesh: जयराम रमेश का भाजपा पर निशाना, हम राम के पुजारी वो व्यापारी
  • April 9, 2024 1:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। भाजपा और कांग्रेस के बीच जमकर बयानबाजी हो रही है। राम मंदिर को लेकर भी सियासत देखने को मिल रही है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मंगलवार को भाजपा पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर गंभीर आरोप भी लगाए।

हम राम के पुजारीः जयराम रमेश

जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस के सदस्य भगवान राम के उपासक हैं। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मंगलवार को इस साल जनवरी में अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के न्योता को सम्मानपूर्वक अस्वीकार करने के पार्टी के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि यह एक राजनीतिक व्यक्ति के लिए राजनीतिक कार्यक्रम था।

मेरे नाम में भी रामः जयराम

जयराम रमेश ने कहा, 22 जनवरी का कार्यक्रम राजनीतिक था। इसका आयोजन राजनीतिक व्यक्ति के लिए किया गया था। उन्होंने कहा कि हम राम के उपासक हैं और वे (भाजपा) राम के व्यापारी हैं। दिलचस्प बात यह है कि आज मेरा जन्मदिन है। मेरा नाम है -जयराम रमेश – मेरे नाम के दोनों भागों में ‘राम’ है। हमें कोई राम विरोधी नहीं ठहरा रहा है। ये धर्म का राजनीतिकरण है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में अपनी लोकसभा चुनाव रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी के बारे में जयराम रमेश से सवाल किया गया था जिसमें प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के न्योता को अस्वीकार करने के फैसले पर कांग्रेस की आलोचना की गई थी। पीएम मोदी ने यह भी आरोप लगाया था कि कांग्रेस ने उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जो पार्टी के रुख से सहमत नहीं थे।

ये भी पढ़ेः Arvind Kejriwal: सीएम केजरीवाल रहेंगे जेल में या मिलेगी बेल, हाईकोर्ट में सुनवाई आज

Advertisement