September 8, 2024
  • होम
  • Jaipur Special Blanket For Ramlala: रामलला को ठंड से बचाने के लिए ओढ़ाई गई जयपुरिया रजाई, चलाया ब्लोअर

Jaipur Special Blanket For Ramlala: रामलला को ठंड से बचाने के लिए ओढ़ाई गई जयपुरिया रजाई, चलाया ब्लोअर

  • WRITTEN BY: Manisha Singh
  • LAST UPDATED : December 29, 2023, 8:52 pm IST

नई दिल्ली/ अयोध्या: राम मंदिर का काम लगभग पूरा हो चुका है. इतनी ठंड होने के बावजूद भी राम मंदिर के निर्माण कार्य में कोई सुस्ती नहीं आई है. इस बीच रामलला को ठंड से बचाने के लिए कई तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं. प्रभु राम को ऊनी कपड़े पहनाये जा रहे हैं. इसके अलावा रामलला (Jaipur Special Blanket For Ramlala) को ठंड से बचाने के लिए जयपुर से एक खास रजाई भी मंगाई गई है. सर्दी से सुरक्षा के लिए इस रजाई को प्रभु राम को ओढ़ाया गया है.

कंबल भी ओढ़ाया गया

अयोध्या में रामलला की देखभाल एक छोटे से बालक की तरह की जा रही है. उन्हें ठंड न लगे, इसके लिए जयपुरिया रजाई (Jaipur Special Blanket For Ramlala) ओढ़ाई गई है. इसके साथ ही रामलला को कंबल भी ओढ़ाया गया है. गर्भगृह में गर्माहट को बरकार रखने के लिए ब्लोअर भी लगा है. इसके अलावा बढ़ती ठंड को देखते हुए जागरण और शयन के समय में भी बदलाव किया गया है.

22 जनवरी को होगी प्राण प्रतिष्ठा

बता दें कि रामलला की अचल मूर्ति बनकर पूरी तरह तैयार है। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इस दिन रामलला की मूर्ति की आंखों से जिस समय पट्टी हटाई जाएगी, उस वक्त गर्भगृह में प्रधानमंत्री मोदी उपस्थित रहेंगे। मोदी रामलला को पहली बार दर्पण में उनकी दिव्य झलक दिखाएंगे। प्राण प्रतिष्ठा के वक्त गर्भगृह का पर्दा बंद रहता है। पट्टी हटाने के बाद मूर्ति को दर्पण दिखाने का विधान है, जिससे कि सबसे पहले खुद भगवान अपना चेहरा देख सकें। इस विधान का निर्वहन पीएम मोदी द्वारा किया जाएगा। रामलला की पहली आरती भी PM मोदी करेंगे।

Also Read:

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन