Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Jai Shri Ram Vs Jai Bangla Jai Hind: बंगाल में बीजेपी-टीएमसी का झगड़ा बढ़ा, जय श्री राम के नारे के जवाब में ममता बनर्जी ने दिया जय हिंद,जय बांग्ला का नारा

Jai Shri Ram Vs Jai Bangla Jai Hind: बंगाल में बीजेपी-टीएमसी का झगड़ा बढ़ा, जय श्री राम के नारे के जवाब में ममता बनर्जी ने दिया जय हिंद,जय बांग्ला का नारा

Jai Shri Ram Vs Jai Bangla Jai Hind: लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने ममता बनर्जी के गढ़ पश्चिम बंगाल में शानदार कामयाबी दर्ज की. हालांकि चुनाव बीत जाने के बाद भी बीजेपी और टीएमसी का झगड़ा खत्म होता नहीं दिख रहा है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी के सामने जय श्री राम के नारे लगाए जिससे ममता दीदी नाराज भी हो गईं. अब उन्होंने बीजेपी के नारे के जवाब में जय बांग्ला, जय हिंद का नारा बुलंद किया है. ममता बनर्जी को बीजेपी 10 लाख कार्ड्स पर जय श्री राम लिखकर भेजेगी.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
  • June 3, 2019 2:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

कोलकाता. लोकसभा चुनावों में पश्चिम बंगाल सबसे अधिक चर्चित सूबा रहा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के तू तू मैं मैं हो या नरेंद्र मोदी को लोकतंत्र का थप्पड़ पड़ने वाला ममता बनर्जी का बयान, हर बार बंगाल चुनावी और सियासी हिंसा के लिए ही चर्चा में आया. ताजा मामला जय श्री राम पर ममता बनर्जी के भड़कने का है. ममता बनर्जी के सामने बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कई जय श्री राम के नारे लगाए जिसके बाद ममता बनर्जी ने उनको गिरफ्तार करने का आदेश दे दिया. बीजेपी के लगभग दर्जन भर कार्यकर्ता हिरासत में ले लिए गए. अब बीजेपी ने ममता बनर्जी को जय श्री राम लिखे 10 लाख पोस्ट कार्ड भेजने की योजना बना रही है वहीं ममता बनर्जी इस नारे के बदले में जय हिंद जय बांग्ला का नारा बुलंद कर रही हैं.

पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं की भिड़ंत की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. लोकसभा चुनावों में बीजेपी की बंपर जीत के बाद ममता बनर्जी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की भी पेशकश कर दी थी. 30 मई को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शपथग्रहण चल रहा था वहीं दूसरी ओर ममता बनर्जी बंगाल के 24 उत्तरी परगना के नौहाटी में धरने पर थीं. यहीं पर बीजेपी दफ्तर में ममता की पार्टी टीएमसी ने कब्जा कर लिया. टीएमसी का कहना था कि यह दफ्तर पहले उन्हीं का था जिसे बीजेपी ने हड़पा था. ममता बनर्जी ने अपने सामने बीजेपी दफ्तर की सफेदी करवाई और उसके बाद खुद वहां टीएमसी का नाम लिख दिया. ममता बनर्जी के उग्र तेवर पर बीजेपी के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ममता बनर्जी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. उन्हें आराम की जरूरत है.

जय श्री राम बनाम जय हिंद, जय बांग्ला
ममता बनर्जी हाल ही में कई मौकों पर अपना आपा खो चुकी हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जब भी उनके सामने जय श्री राम के नारे लगाए, ममता अपनी गाड़ी से उतरकर खुद उनसे उलझ जाती हैं. अपने फेसबुक पोस्ट में ममता बनर्जी लिखती हैं,” बीजेपी धर्म और राजनीति को मिलाकर इन धार्मिक नारों का इस्तेमाल गलत तरीके से पार्टी के लिए कर रही है. हम आरएसएस के नाम पर इन राजनीतिक नारों का जबरदस्ती सम्मान नहीं कर सकते. संघ को बंगाल ने कभी स्वीकार नहीं किया. बीजेपी के कुछ समर्थक मीडिया के एक धड़े का इस्तेमाल करके घृणा भरी विचारधारा फैलाने की कोशिश में लगे हैं. ये कथित भाजपाई मीडिया फेक वीडियो, गलत खबरों के आधार पर भ्रम फैलाने और सच्चाई दबाने की कोशिश में लगे हैं.”

ममता बनर्जी के खिलाफ बीजेपी खुलकर मोर्चा खोले हुए है. आसनसोल से बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने ममता को गेट वेल सून लिखे 20 लाख कार्ड भेजेंगे. वहीं बीजेपी के अर्जुन सिंह ने कहा है कि वह 10 लाख कार्ड्स पर जय श्री राम लिखकर ममता बनर्जी को भेजेंगे.

ममता बनर्जी बीजेपी के नारे के जवाब में अपना नारा लाई हैं. ममता बनर्जी ने जय हिंद, जय बांग्ला का नारा दिया है. ममता ने कहा कि संघ का नारा बंगाल में नहीं चलेगा. ममता बनर्जी ने जय हिंद जय बांग्ला का नारा देते हुए कहा कि वो धार्मिक नारों के राजनीति में इस्तेमाल के खिलाफ हैं. गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों में बंगाल की 40 लोकसभा सीटों में बीजेपी 18 सीटें जीतने में कामयाब हुई थी वहीं टीएमसी को 22 सीटों पर जीत मिली थी. 

Jai Shree Ram Postcard To Mamta Banerjee: ममता बनर्जी को उकसाने के लिए जय श्री राम लिखा दस लाख पोस्ट कार्ड भेजेगा ये बीजेपी नेता

BJP leader murdered in West Bengal: तीन दिन में तीन बीजेपी नेताओं की हत्या से उबला पश्चिम बंगाल, तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लगा आरोप

Tags

Advertisement