Gurugram Christmas program Haryana: Christmas program गुरुग्राम के पटौदी में कल एक स्कूल में चल रहे क्रिसमस प्रोग्राम में कुछ लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए. नारे से पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया. इस कार्यक्रम में गरीब बच्चों को कंबल और खाना वितरण करना था. गुरुग्राम में पिछले कुछ महीनों से खुले […]
Haryana: Christmas program गुरुग्राम के पटौदी में कल एक स्कूल में चल रहे क्रिसमस प्रोग्राम में कुछ लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए. नारे से पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया. इस कार्यक्रम में गरीब बच्चों को कंबल और खाना वितरण करना था. गुरुग्राम में पिछले कुछ महीनों से खुले नमाज पढ़ने का विवाद चल रहा था, और अब ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है.
खुले में नमाज पढ़ने का मामला हरियाणा के डीजीपी और मुख्य सचिव के खिलाफ याचिका दर्ज की गई है. याचिका में ये मामला दर्ज किया है कि पुलिस और प्रशासन के अभद्र भाषा और साम्प्रदायिक उकसावे के खिलाफ कार्रवाई में असफल रहे, जहां गुंडे को नमाज़ अदा करने से रोकते है.
राज्यसभा के पूर्व सांसद मोहम्मद आदिब याचिका में कहा कि गुरुग्राम पुलिस और प्रशासन की भड़काऊ भाषणों और घृणा अपराध को उजागर कर रही है. क्योंकि पुलिस उनलोगों को कभी नहीं बोलती जो लोग मुसलमानों को नमाज अदा करने से रोक रहे है. याचिका में बताया गया कि कल की नमाज खुले में रखने की मंजूरी जगह और सुविधाओं की कमी को देखते हुए दी गयी थी.
खुले में नमाज का विरोध करते हुए हिन्दू संगठनों ने कहा कि जिस समाजिक जगह पर नमाज अदा की जाती है, बाद में उस पर धर्म विशेष के लोग कब्जा कर लेते है. काफी लंबे विवाद के बाद पुलिस ने गुरुग्राम पुलिस ने सार्वजानिक स्थानों पर नमाज की जगह तय की गई थी.