जहांगीरपुरी हिंसा: राज ठाकरे बोले- दंगाइयों को उन्ही की भाषा में जवाब देने की जरूरत

जहांगीरपुरी हिंसा: मुंबई।  महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने शनिवार को दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा परा बड़ा बयान दिया है. ठाकरे ने कहा कि दंगा करने वाले को उन्हीं की भाषा में जवाब में देना चाहिए, नहीं तो वो लोग नहीं सुधरेंगे। प्रार्थना के खिलाफ कोई नहीं मनसे प्रमुख राज ठाकरे […]

Advertisement
जहांगीरपुरी हिंसा: राज ठाकरे बोले- दंगाइयों को उन्ही की भाषा में जवाब देने की जरूरत

Vaibhav Mishra

  • April 17, 2022 4:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

जहांगीरपुरी हिंसा:

मुंबई।  महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने शनिवार को दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा परा बड़ा बयान दिया है. ठाकरे ने कहा कि दंगा करने वाले को उन्हीं की भाषा में जवाब में देना चाहिए, नहीं तो वो लोग नहीं सुधरेंगे।

प्रार्थना के खिलाफ कोई नहीं

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि प्रार्थना के खिलाफ कोई भी नहीं है और हम नहीं चाहते कि महाराष्ट्र में इसको लेकर कोई दंगा हो. लेकिन अगर एक समुदाय द्वारा लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया जाएगा तो हम भी इस्तेमाल करेंगे।

धर्म कानून से बड़ा नहीं है

राज ठाकरे आगे कहा कि मुसलमानों को समझना होगा कि धर्म कानून से बड़ा नहीं होता है. किसी भी धर्म को मानने वाले लोग को संविधान में लिखे कानून को मानना होगा. महाराष्ट्र सरकार को दिए अल्टीमेटम के बारे में उन्होंने कहा कि 3 मई के बाद देखेंगे कि क्या करना है।

अयोध्या जाने की घोषणा की

मनसे प्रमुख ने राज ठाकरे आज पुणे शहर के दौरे पर थे. जहां पर उन्होंने दो घोषणाएं की, पहली घोषणा में उन्होंने कहा कि वो आने वाली 1 मई को महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर संभाजीनगर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. दूसरी घोषणा में उन्होंने कहा कि वो 1 जून को उत्तर प्रदेश के अयोध्या जाएंगे. जहां पर वो अपने समर्थकों संग राम लला का दर्शन करेंगे।

 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement