नई दिल्ली: 16 अप्रैल को हुई जहांगीरपुरी हिंसा के मामले में अब तक 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, वहीं 3 नाबालिगों का भी मुद्दा गरमाया हुआ है. इसी मामलें में पुलिस एक नाबालिग का बोन टेस्ट करवाएगी। दरअसल इस आरोपी की गिरफ्तारी 17 अप्रैल को हुई थी. पुलिस के मुताबिक इस आरोपी […]
नई दिल्ली: 16 अप्रैल को हुई जहांगीरपुरी हिंसा के मामले में अब तक 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, वहीं 3 नाबालिगों का भी मुद्दा गरमाया हुआ है. इसी मामलें में पुलिस एक नाबालिग का बोन टेस्ट करवाएगी। दरअसल इस आरोपी की गिरफ्तारी 17 अप्रैल को हुई थी. पुलिस के मुताबिक इस आरोपी की उम्र 21 साल है. इस मामले में आरोपी का परिवार हाई कोर्ट पहुंचा और वहां परिवार द्वारा आरोपी का एक दस्तावेज जमा करवाया गया जिसमें वह नाबालिग था. हाई कोर्ट के ऑर्डर के बाद दिल्ली पुलिस इस आरोपी को नाबालिग मानते हुए जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड भेज दिया.
पुलिस के मुताबिक, उन्हें शक है कि नाबालिग आरोपी का परिवार झूठ बोल रहा है. इसी वजह से पुलिस इस नाबालिग का बोन टेस्ट करवाने के लिए कोर्ट जाएगी। दरअसल बोन टेस्ट से आरोपी की उम्र का पता चल जायेगा।
उन्हें लगता है कि इस नाबालिग आरोपी का परिवार झूठ बोल रहा है. यही वजह है कि पुलिस इस आरोपी का बोन टेस्ट करवाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी. दरअसल Bone टेस्ट से ये साफ हो जाएगा कि आरोपी नाबालिग है या नहीं और उसकी उम्र क्या है. सूत्रों के हवाले से खबर सामने आ रही है कि आरोपी के परिवार ने जो दस्तावेज अदालत में जमा करवाए है उसकी भी जांच की जाएगी ताकि सच्चाई सामने आ सके.
जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर शोभायात्रा के बीच जमकर हिंसा व तोड़फोड़ की घटना हुई. दिल्ली के जहांगीरपुरी में दो समुदायों के बीच भरी हंगामा व पथरबाज़ी हुई. इस झड़प में हथियार भी ऊठे थे. घटना 16 अप्रैल को लगभग शाम 5 से 5.30 के बीच हुई. उस दौरान हनुमान जयंती की शोभायात्रा हांगीरपुरी के कुशल सिनेमा के पास से होकर गुज़र रही थी. इसी बीच अचानक से भड़काव पैदा हुआ और पथराव शुरू हुआ.