September 8, 2024
  • होम
  • जहांगीरपुरी हिंसा: फोरेंसिक टीम और क्राइम ब्रांच भी जांच में जुटी, अब तक 21 लोगों की गिरफ्तारी

जहांगीरपुरी हिंसा: फोरेंसिक टीम और क्राइम ब्रांच भी जांच में जुटी, अब तक 21 लोगों की गिरफ्तारी

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : April 18, 2022, 3:11 pm IST

जहांगीरपुरी हिंसा:

नई दिल्ली।  हनुमान जयंती के दिन जहांगीरपुरी में हुई हिंसा मामले में आज दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना (Rakesh Asthana) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने अफवाह फैलाने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैलाकर शांति भंग करने की कोशिश कर रहे है, उनके ऊपर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जनता अफवाहों पर ध्यान न दें

दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं और गलत सूचना फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि जनता अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें।

अब तक 23 गिरफ्तार

पुलिस कमिश्नर (Rakesh Asthana) ने बताया कि अब तक 23 आरोपी गिरफ्तार हो चुके है. सीसीटीवी फुटेज और डिजिटल मीडिया की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि फोरेंसिक टीमों ने आज घटना स्थल का दौरा किया है।

दोषी किसी भी धर्म को कार्रवाई होगी

राकेश अस्थाना ने बताया कि हिंसा में शामिल किसी भी लोग किसी भी वर्ग, पंथ, समुदाय और धर्म के हो. दोषी पाए जाने वाले हर व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

घायल सब-इंस्पेक्टर से मिले दिल्ली पुलिस कमिश्नर

हिंसा में घायल हुए सब-इंस्पेक्टर मेदालाल मीणा से दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने उनके घर पर जाकर मुलाकात की है. इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने सब-इंस्पेक्टर को पुलिस विभाग से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

ऐसे शुरू हुआ था उपद्रव

गौरतलब है कि हनुमान जयंती के दिन हुए इस उपद्रव को लेकर दोनों पक्षों के अपने दावे है. शोभायात्रा निकालने वाले लोगों का कहना है कि पीछे से पथराव किया गया तो वहीं दूसरे पक्ष का दावा है कि शोभायात्रा की आड़ में उनके धार्मिक स्थल में घुसने का प्रयास किया गया. जिसके बाद उपद्रव शुरू हुआ।

 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन