Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जहांगीरपुरी हिंसा: फोरेंसिक टीम और क्राइम ब्रांच भी जांच में जुटी, अब तक 21 लोगों की गिरफ्तारी

जहांगीरपुरी हिंसा: फोरेंसिक टीम और क्राइम ब्रांच भी जांच में जुटी, अब तक 21 लोगों की गिरफ्तारी

जहांगीरपुरी हिंसा: नई दिल्ली।  देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार के दिन हुई हिंसा मामले में फोरेंसिक टीम जांच करने आज घटना स्थल पर जांच कर रही है. टीम के सदस्य हिंसा वाले स्थान की गहनता से जांच कर सबूतों को जुटा रहे है। क्राइम ब्रांच की टीम भी मौजूद दिल्ली पुलिस […]

Advertisement
जहांगीरपुरी हिंसा: फोरेंसिक टीम और क्राइम ब्रांच भी जांच में जुटी, अब तक 21 लोगों की गिरफ्तारी
  • April 18, 2022 12:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

जहांगीरपुरी हिंसा:

नई दिल्ली।  देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार के दिन हुई हिंसा मामले में फोरेंसिक टीम जांच करने आज घटना स्थल पर जांच कर रही है. टीम के सदस्य हिंसा वाले स्थान की गहनता से जांच कर सबूतों को जुटा रहे है।

क्राइम ब्रांच की टीम भी मौजूद

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम भी इस समय हिंसा स्थल पर मौजूद है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास और साजिश रचने जैसे आरोपों में मुकदमा दर्ज किया है।

अब तक 21 लोगों की गिरफ्तारी

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के दिन शनिवार शाम को हुई भीषण हिंसा में अब तक 21 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं इस हिंसा से जुड़े 100 से अधिक वीडियों सामने आ चुके. इन्हीं वीडियों के आधार पर दिल्ली पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है. इस हिंसा में 8 पुलिसकर्मी भी घायल हुए।

घायल सब-इंस्पेक्टर से मिले दिल्ली पुलिस कमिश्नर

हिंसा में घायल हुए सब-इंस्पेक्टर मेदालाल मीणा से दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने उनके घर पर जाकर मुलाकात की है. इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने सब-इंस्पेक्टर को पुलिस विभाग से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

ऐसे शुरू हुआ था उपद्रव

गौरतलब है कि हनुमान जयंती के दिन हुए इस उपद्रव को लेकर दोनों पक्षों के अपने दावे है. शोभायात्रा निकालने वाले लोगों का कहना है कि पीछे से पथराव किया गया तो वहीं दूसरे पक्ष का दावा है कि शोभायात्रा की आड़ में उनके धार्मिक स्थल में घुसने का प्रयास किया गया. जिसके बाद उपद्रव शुरू हुआ।

 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement