नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के दिए हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने प्रवर्तन निदेशालय को चिट्ठी लिखकर कहा है कि मुख्य आरोपी अंसार के खिलाफ पीएमएलए के तहत कार्रवाई हो।
बता दें कि बीते दिनों जहांगीरपुरी में हुई हिंसा का मास्टरमाइंड मोहम्मद अंसार को बताया जा रहा है. अंसार पेशे के कबाड़ी है और वो सोना, शराब, महंगी कारों के साथ हथियार का भी शौक रखता है. महज चौथी कक्षा तक पढ़ा अंसार पुराना अपराधी है. उसके ऊपर आर्म्स एक्ट, गैंबलिंग एक्ट, छेड़छाड़ की धारा, मारपीट की धारा और धमकाने की धारा के तहत कई मुकदमें दर्ज है, जानकारी के मुताबिक अवैध पार्किंग से उगाही, सट्टे और नशे के कारोबार से उसे हर महीनें लाखों की कमाई होती है।
दिल्ली के जहांगीरपुरी से अतिक्रमण हटाने के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में गुरूवार को सुनवाई हुई. जिसमें कोर्ट ने दो हफ्तों के लिए अतिक्रमण हटाने पर रोक लगा दी है. यानी कि अब बुलडोजर 2 हफ्ते तक शांत रहेगा और सुप्रीम कोर्ट के आदेश आने तक किसी भी तरह से अतिक्रमण को अभी नहीं हटाया जाएगा।
गौरतलब है कि बुधवार को उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने जहांगीरपुरी इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया था. जिसमें अवैध कब्जों वाली कई दुकानों और घरों को बुलडोजर से तोड़ा गया था. नगर निगम ने इस कार्रवाई पर कहा था कि सड़कों पर आवागमन को सही करने के लिए अतिक्रमण विरोध अभियान चला रही है. इस दौरान पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल और दंगा रोधी सैन्य टुकड़िया तैनात थी।
देश के सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमतों में गिरावट आई है; 24 कैरेट…
शल मीडिया पर हर दिन कुछ नया और मजेदार वायरल होता रहता है। हाल ही…
उत्तर प्रदेश की एक महिला की शादी 15 साल पहले BHEL में इंजीनियर के पद…
वास्तु शास्त्र हमारे जीवन में ऊर्जा और संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है।…
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, अमित शाह ने डॉ अंबेडकर को लेकर कांग्रेस की…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की…