जहांगीरपुरी हिंसा: दिल्ली पुलिस कमिश्नर की ईडी को चिट्ठी, लिखा- मुख्य आरोपी के खिलाफ PMLA के तहत कार्रवाई

जहांगीरपुरी हिंसा: नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के दिए हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने प्रवर्तन निदेशालय को चिट्ठी लिखकर कहा है कि मुख्य आरोपी अंसार के खिलाफ पीएमएलए के तहत कार्रवाई हो। हिंसा का मास्टरमाइंड है अंसार बता दें कि बीते दिनों जहांगीरपुरी […]

Advertisement
जहांगीरपुरी हिंसा: दिल्ली पुलिस कमिश्नर की ईडी को चिट्ठी, लिखा- मुख्य आरोपी के खिलाफ PMLA के तहत कार्रवाई

Vaibhav Mishra

  • April 22, 2022 12:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

जहांगीरपुरी हिंसा:

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के दिए हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने प्रवर्तन निदेशालय को चिट्ठी लिखकर कहा है कि मुख्य आरोपी अंसार के खिलाफ पीएमएलए के तहत कार्रवाई हो।

हिंसा का मास्टरमाइंड है अंसार

बता दें कि बीते दिनों जहांगीरपुरी में हुई हिंसा का मास्टरमाइंड मोहम्मद अंसार को बताया जा रहा है. अंसार पेशे के कबाड़ी है और वो सोना, शराब, महंगी कारों के साथ हथियार का भी शौक रखता है. महज चौथी कक्षा तक पढ़ा अंसार पुराना अपराधी है. उसके ऊपर आर्म्स एक्ट, गैंबलिंग एक्ट, छेड़छाड़ की धारा, मारपीट की धारा और धमकाने की धारा के तहत कई मुकदमें दर्ज है, जानकारी के मुताबिक अवैध पार्किंग से उगाही, सट्टे और नशे के कारोबार से उसे हर महीनें लाखों की कमाई होती है।

सुप्रीम कोर्ट ने कल दिया ये आदेश

दिल्ली के जहांगीरपुरी से अतिक्रमण हटाने के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में गुरूवार को सुनवाई हुई. जिसमें कोर्ट ने दो हफ्तों के लिए अतिक्रमण हटाने पर रोक लगा दी है. यानी कि अब बुलडोजर 2 हफ्ते तक शांत रहेगा और सुप्रीम कोर्ट के आदेश आने तक किसी भी तरह से अतिक्रमण को अभी नहीं हटाया जाएगा।

नगर निगम ने चलाया था अतिक्रमण विरोधी अभियान

गौरतलब है कि बुधवार को उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने जहांगीरपुरी इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया था. जिसमें अवैध कब्जों वाली कई दुकानों और घरों को बुलडोजर से तोड़ा गया था. नगर निगम ने इस कार्रवाई पर कहा था कि सड़कों पर आवागमन को सही करने के लिए अतिक्रमण विरोध अभियान चला रही है. इस दौरान पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल और दंगा रोधी सैन्य टुकड़िया तैनात थी।

 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement