नई दिल्ली। जहांगीरपुरी इलाके में अवैध अतिक्रमण को खिलाफ बुलडोजर अभियान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है. राहुल ने अपने ट्वीटर हैंडल से लिखा कि ये नफरत को बुलडोजर चलाना बंद करो।
कांग्रेस नेता ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि मोदी जी, महंगाई का दौर चल रहा है. इस दौरान बिजली कटौती से छोटे उद्योग धराशायी हो जाएंगे. जिससे भविष्य में नौकरियों का और नुकसान होगा. इसीलिए नफरत के बुलडोजर बंद करो और बिजली संयंत्रों को चालू करो।
जहांगीरपुरी में बीते दिनों हुई हिंसा के बाद अब भी माहौल तनापूर्ण है. हिंसा प्रभावित पूरे इलाके में पैरामिलिट्री और पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात है. इसी बीच अवैध निर्माण के खिलाफ उत्तर एमसीडी ने अभियान छेड़ दिया है. ये अभियान 20 और 21 अप्रैल को चलेगा।
बता दें कि हिंसा के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां सतर्क है. किसी भी उपद्रव और अनहोनी से बचने के लिए हिंसा प्रभावित पूरे क्षेत्र में पैरमिलिट्री और पुलिस को छतो पर तैनात कर दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती है. पत्थरबाजी के घटना से बचने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आज सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में फ्लेग मार्च भी किया है।
गौरतलब है कि हनुमान जयंती के दिन हुए इस उपद्रव को लेकर दोनों पक्षों के अपने दावे है. शोभायात्रा निकालने वाले लोगों का कहना है कि पीछे से पथराव किया गया तो वहीं दूसरे पक्ष का दावा है कि शोभायात्रा की आड़ में उनके धार्मिक स्थल में घुसने का प्रयास किया गया. जिसके बाद उपद्रव शुरू हुआ।
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…