नई दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के मामले में अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. हिंसा के दौरान फायरिंग करने वाले असलम को भी दिल्ली पुलिस ने पकड़ लिया है. वहीं गिरफ्तार आरोपियों में अंसार का नाम भी शामिल है. इस बीच अंसार की पत्नी ने अपने पति को बेगुनाह बताया है. आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने हिंसा की जांच के लिए 10 टीमों का गठन किया है.
अंसार की पत्नी शकीना ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा, ‘मेरे पति बेकसूर हैं, रोजा खोलते वक्त उन्हें सूचना मिली थी कि मारपीट हो रही है. इसके बाद वह खाना छोड़ कर भाग गया, ताकि कोई पिटाई न करे. इसलिए वह बचाव करने के लिए घर से निकल गया. लेकिन उसे ही दोषी ठहराया जा रहा है. हमारा परिवार एक हिंदू इलाके में रहता है और यहां 12 साल हो गए हैं. वह कभी भी लड़ने झगड़ने में बिल्कुल नहीं रहता था. हमारे पड़ोसी भी हिंदू हैं. उन्हें आज तक हमसे कभी कोई दिक्कत नहीं हुई. हम एक साथ रहते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि, मेरे पति की तबीयत भी ठीक नहीं है. शुगर और आधा शरीर लकवाग्रस्त है. मेरा पति अच्छे के लिए गया, लेकिन उन्हें ही दोषी ठहराया गया. घर में वही कमाने वाले हैं, अगर उसे कुछ हो गया तो मेरे परिवार की देखभाल कौन करेगा.
वहीं अंसार के पड़ोसी ने बताया कि वह लड़ने की भावना का नहीं है, वह हमेशा हमारी मदद करता है, मेरे बच्चे को इलाज कराने के लिए ले जाता है और पैसे से भी मदद करता है. हमारे सी ब्लॉक में किसी से भी पता कर लीजिए, कोई उसके बारे में गलत नहीं बोलेगा. साथ ही अगर हमारी गली में लड़ाई होती है तो उसे हमेशा रोकता है.
क्या है मामला
बता दें कि रामनवमी पर कई राज्यों में बवाल के बाद हनुमान जयंती के मौके पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में निकाले जा रहे जुलूस के दौरान जमकर बवाल हुआ. हंगामा इतना बढ़ गया कि 8 पुलिसकर्मी और 1 नागरिक घायल हो गए. वहीं पुलिस अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार भी कर चुकी है. फिलहाल इलाके में तनावपूर्ण माहौल है और भारी पुलिस बल तैनात है.
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में 13 साल की…
गाबा टेस्ट के तीसरे दिन बारिश के कारण करीब आठ बार खेल रोका गया. बारिश…
नई दिल्ली: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के आसपास पेड़-पौधों का सही स्थान पर होना…
इंस्टाग्राम पर सिर्फ रील्स स्क्रॉल करने से समय जरूर बीतता है, लेकिन कमाई नहीं होती।…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बुर्का पहने कुछ मुस्लिम युवतियों को…
स्वस्थ रहना हर व्यक्ति की प्राथमिकता होनी चाहिए। आज के समय में तनाव, खराब जीवनशैली…