जहांगीरपुरी-कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल
नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा बुधवार को जहांगीरपुरी इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ की गई कार्रवाई से प्रभावित परिवारों से आज कांग्रेस के 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की है. इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस नेता अजय माकन, शायर इमरान प्रतापगढ़ी सहित कई नेता शामिल है।
अतिक्रमण विरोधी अभियान से प्रभावित परिवार से मिलने के बाद कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि बुधवार को जहांगीरपुरी के लोगों का सरकारी उत्पीपड़न हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि गरीब लोगों को जानबूझकर निशाना बनाया गया है।
कार्रवाई से प्रभावित परिवारों से मिलने के बाद कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज पीड़ितों से मिलने के बाद लौट कर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को रिपोर्ट सौपेंगे. उसके बाद पार्टी आगे की कार्रवाई करेगी।
दिल्ली के जहांगीरपुरी से अतिक्रमण हटाने के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई. जिसमें कोर्ट ने दो हफ्तों के लिए अतिक्रमण हटाने पर रोक लगा दी है. यानी कि अब बुलडोजर 2 हफ्ते तक शांत रहेगा और सुप्रीम कोर्ट के आदेश आने तक किसी भी तरह से अतिक्रमण को अभी नहीं हटाया जाएगा।
बता दें कि बुधवार को उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने जहांगीरपुरी इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया था. जिसमें अवैध कब्जों वाली कई दुकानों और घरों को बुलडोजर से तोड़ा गया था. नगर निगम ने इस कार्रवाई पर कहा था कि सड़कों पर आवागमन को सही करने के लिए अतिक्रमण विरोध अभियान चला रही है. इस दौरान पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल और दंगा रोधी सैन्य टुकड़िया तैनात थी।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…