Advertisement

‘वीडियो रिकॉर्ड नहीं होता तो पता कैसे चलता’, मिमिक्री मामले में ममता बनर्जी ने राहुल गांधी को लेकर दिया बयान

नई दिल्ली। संसद परिसर में राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ के अपमान के मामले में अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी उतर आई हैं। तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्रमुख ममता बनर्जी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें कि ममता बनर्जी इस समय दिल्ली में […]

Advertisement
‘वीडियो रिकॉर्ड नहीं होता तो पता कैसे चलता’, मिमिक्री मामले में ममता बनर्जी ने राहुल गांधी को लेकर दिया बयान
  • December 21, 2023 1:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली। संसद परिसर में राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ के अपमान के मामले में अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी उतर आई हैं। तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्रमुख ममता बनर्जी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें कि ममता बनर्जी इस समय दिल्ली में हैं और उन्होंने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इसके बाद पत्रकारों के साथ बात करते हुए उन्होंने राहुल द्वारा वीडियो बनाने पर बड़ी बात कही।

क्या बोलीं ममता?

मिमिक्री मामले पर ममता बनर्जी का कहना है कि अगर राहुल गांधी ने वीडियो नहीं बनाया होता तो यह मामला नहीं बनता जब पत्रकारों ने ममता से पूछा कि क्या आप राहुल गांधी का समर्थन कर रही हैं तो उन्होंने इस पर कोई जवाब नहीं दिया। ऐसे में ये माना जा रहा है कि ममता बनर्जी राहुल गांधी के समर्थन में नहीं हैं।

क्या है मामला?

सदन से निलंबित सांसदों ने संसद के नए भवन के मकर द्वार पर धरना दिया। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ और लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा, सदनों की कार्यवाही का संचालन किए जाने की मिमिक्री की। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी बनर्जी द्वारा कार्यवाही के संचालन की नकल किए जाने का मोबाइल फोन से वीडियो बनाते दिखे।

Advertisement