नई दिल्लीः संसद के दोनों सदन लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी सांसदों का निलंबन का मुद्दा गरमाता जा रहा है। विपक्षी सांसद इसको लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहा है। वहीं विरोध प्रदर्शन के दौरान टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ का मिमिक्री किया गया। जिससे बीजेपी सांसदों ने उप राष्ट्रपति का अपमान बताया और सभी बीजेपी सांसदों ने सदन में एक घंटे खड़े रहकर जगदीप धनखड़ के प्रति समर्थन जताया। वहीं विपक्षी बनर्जी के बचाव में जुटा हैं।
वहीं भारत के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के समर्थन में जाट समुदाय ने विरोध प्रदर्शन किया। जाट समुदाय के नेता जगदीप सहरावत ने कहा कि यह सिर्फ देश के उपराष्ट्रपति का ही नहीं बल्कि सभी किसानों का अपमान है। विपक्षी नेताओं का यह व्यवहार बिल्कुल असंसदीय है। हम उन सभी सांसदों से माफी की मांग करते है। उन्होंने कहा कि भविष्य में यह न दोहराया जाए और साथ ही कहा कि उम्मीद करते है यह विरोध क्रांति का रुप नहीं लेगा।
वहीं खाप प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि बैठक इसलिए बुलाई गई ताकि या तो टीएमसी सांसद कलयाण बनर्जी उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और लाखों किसानों से माफी मांगे। नहीं तो हम बड़ी बैठक बुलाएंगे। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम कांग्रेस और राहुल गांधी की बात करते है लेकिन संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान उनका रवैया बहुत ही गैर – पेशेवर और हास्यास्पद था। साथ ही उन्होंने कहा कि एक किसान परिवार का अपमान बर्दाशत नहीं करेंगे। वहीं जगदीप धनखड़ की मिमिक्री मामले में दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…