Jagannath Rath Yatra 2021: जगन्नाथ रथ यात्रा आज यानी सोमवार से शुरू हो गई है। कोरोना संकट के बीच इस वर्ष भी ओडिशा के पुरी और गुजरात के अहमदाबाद में आज भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाला जा रही है। कोरोना के संकट को देखते हुए इस बार भी रथयात्रा में श्रद्धालुओं को शामिल होने की इजाजत नहीं दी है।
नई दिल्ली. जगन्नाथ रथ यात्रा आज यानी सोमवार से शुरू हो गई है। कोरोना संकट के बीच इस वर्ष भी ओडिशा के पुरी और गुजरात के अहमदाबाद में आज भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाला जा रही है। कोरोना के संकट को देखते हुए इस बार भी रथयात्रा में श्रद्धालुओं को शामिल होने की इजाजत नहीं दी है।
गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर में पूजा की और हाथी को खाना खिलाया। रथयात्रा से पहले अमित शाह ने भगवान जगन्नाथ की आरती की। वहीं इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
इस बार की रथ यात्रा भी पिछले साल की तरह इस साल भी बिना भक्तों के निकाली जानी है। श्रद्धालुओं के सीधे तौर पर इसमें शामिल होने की अनुमति नहीं है। क्योंकि महामारी के कारण किसी को भी मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं है।