नई दिल्ली: कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिवंगत पिता पर दिए गए बयान के बाद से बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले ही भाजपा इस बयान को लेकर कांग्रेस की निंदा कर चुकी है. अब इस विवाद में गोवर्धनमठ पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती की भी […]
नई दिल्ली: कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिवंगत पिता पर दिए गए बयान के बाद से बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले ही भाजपा इस बयान को लेकर कांग्रेस की निंदा कर चुकी है. अब इस विवाद में गोवर्धनमठ पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती की भी एंट्री हो चुकी है. उन्होंने पवन खेड़ा की पीएम नरेंद्र मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी करने को लेकर निंदा की है. साथ ही उन्होंने पवन खेड़ा को हीं व्यक्ति बताया है.
मंगलवार को शंकराचार्य ने वाराणसी में कहा कि हीन व्यक्ति ही हीनता का परिचय देता है. किसी के कुल या सील पर आक्षेप करना शीलवान व्यक्ति का कार्य नहीं होता है. इस दौरान जब उनसे भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने पर सवाल किया गया तो उन्होंने मीडिया से कहा कि अगर भारत खुद को हिंदू राष्ट्र घोषित करता है तो दुनिया के 15 देश खुद को एक साल के अंदर ही हिंदू राष्ट्र घोषित कर देंगे. इतना ही नहीं शंकराचार्य ने आगे कहा कि चाहें देश का संविधान बदल जाए या फिर शासन में बदलाव हो जाए लेकिन हिंदू राष्ट्र का लक्ष्य पूरा होकर रहेगा। एशिया महाद्वीप हिंदू महाद्वीप के रूप में जाना जाएगा. वह आगे कहते हैं कि अमेरिका की संसद में भी हिंदू राष्ट्र का मुद्दा उठ चुका है.सभी के पूर्वज हिंदू थे और हिंदू राष्ट्र ही होगा.
वह आगे कहते हैं कि जिस दिन भारत खुद को हिंदू राष्ट्र घोषित करेगा, उसके एक साल के अंदर मॉरिशस खुद को हिंदू राष्ट्र बना लेगा। 17 महीने पहले मैंने हिंदू राष्ट्र की बात की थी. अब छत्तीसगढ़ में हिंदू राष्ट्र को लेकर RSS वाले रैली कर रहे हैं.
बता दें कि बीते दिनों पवन खेड़ा प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे थे, यहां उन्होंने अपने संबोधन में पीएम मोदी का पूरा नाम लेते हुए उनके पिता का गलत नाम बोला था। एक बार गलत बोलने पर पहले उन्होंने गलती में सुधार किया, लेकिन इसके बाद फिर से गलत नाम लेकर उन्होंने तंज किया। उनकी इस टिप्पणी से गुस्साए बीजेपी के कार्यकर्ता पुलिस कमिश्नर के आवास पर पहुंचे और उन्होंने मामले में एफआईआर दर्ज कराई।
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद