चित्रकूट के तुलसी पीठ के संस्थापक जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य ने भविष्यवाणी की है कि भारत का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा. उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए भी उन्होंने भविष्यवाणी की थी की वे एक दिन बड़े पद पर जाएंगे.
नई दिल्ली. भारत में राजनीति को लेकर हमेशा ही बहस गरम रहती है. ऐसे में अगर कोई ये बता दे कि देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा तो ये बड़ी बात है. दरअसल जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य ने ये भविष्यवाणी कर दी है. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि साल 2019 में नरेंद्र मोदी ही दोबारा देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. जगद्गुरु ने बताया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए भी उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि वे किसी बड़े पद पर जाएंगे. उन्होंने कहा कि कोविंद राष्ट्रपति बनने के बाद उनके पास आए थे और उन्हें दक्षिणा भी दी थी.
बता दें कि जगद्गुरु रामानंदाचार्य चित्रकूट के तुलसी पीठ के संस्थापक होने के साथ ही चित्रकूट स्थित जगद्गुरु रामभद्राचार्य हैंडीकैप्ड यूनिवर्सिटी के आजीवन चांसलर हैं. दो माह की आयु में ही रामानंदाचार्य की आखों की रौशनी चली गई थी. कहा जाता है कि रामानंदाचार्य संस्कृत, हिंदी, अवधि और मैथिली समेत कई भाषाओं में लेखन कर चुके हैं और 22 भाषाओं का ज्ञान रखते हैं.
खबर है कि जगद्गुरु चित्रकूट धाम से राजस्थान के चुरु आयोजित होने वाली कथा के लिए निकले थे जबकि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ग्राम झाबर नगला के नजदीक गुरुवार को रात 11 बजे उनकी गाड़ी एक सांड से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसकी जानकारी उन्होंने फोन करके सीएम योगी आदित्यनाथ को दी थी. जिसके बाद प्रशासन की ओर से उन्हें मदद पहुंचाई गई. क्रेन से उनकी गाड़ी हटवाकर उन्हें जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने सर्किट हाउस में ठहराया. इसी दौरान उनकी पत्रकारों से बातचीत हुई. तभी अगले प्रधानमंत्री से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि देश का अगले प्रधानमंत्री भी नरेंद्र मोदी ही होंगे.
अनुपम खेर की द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर में सोनिया गांधी के किरदार में नजर आएंगी सुजैन बर्नेट
सूचना और प्रसारण मंत्रालय जल्द बनाएगा ऑनलाइन मीडिया के लिए नियम और कानून