Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • महाठग से शादी रचाने वाली थीं जैकलीन, सुकेश को बताया था सपनों का राजकुमार

महाठग से शादी रचाने वाली थीं जैकलीन, सुकेश को बताया था सपनों का राजकुमार

नई दिल्ली : 200 करोड़ की महाठगि से जुड़े मामले में अब भी अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज की मुश्किलें कम होती दिखाई नहीं दे रही हैं. जानकारी के अनुसार एक समय तक जैकलीन सुकेश के चंगुल में इस कदर फंस चुकी थी कि उन्होंने महाठग के साथ शादी के साथ फेरे लेने के सपने भी देख […]

Advertisement
  • September 17, 2022 7:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : 200 करोड़ की महाठगि से जुड़े मामले में अब भी अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज की मुश्किलें कम होती दिखाई नहीं दे रही हैं. जानकारी के अनुसार एक समय तक जैकलीन सुकेश के चंगुल में इस कदर फंस चुकी थी कि उन्होंने महाठग के साथ शादी के साथ फेरे लेने के सपने भी देख लिए थे. अभिनेत्री ने अपने दोस्तों से सुकेश के बारे में बात करते हुए ड्रीम बॉय मिलने की बात भी कही थी.

ठग के जाल में फंसती गई अभिनेत्री

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस मनी लॉन्ड्रिंग के भवर में अब और गहरा फंसती नज़र आ रही हैं. अभिनेत्री की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. EOW ने जैकलीन से लगातार कई घंटों तक पूछताछ की. अभिनेत्री से पूछने के लिए EOW ने सवालों की लंबी लिस्ट तैयार की थी, इस दौरान उनसे 200 करोड़ रुपये की ठगी के बारे में पूछा गया. बता दें, ठग सुकेश चंद्रशेखर ने प्यार के नाम पर जैकलीन को 10 करोड़ रुपये के कीमती गिफ्ट्स दिए थे. अब दोनों के रिश्ते को लेकर एक और बड़ी अपडेट सामने आ रही है. सुकेश को जैकलीन ने अपना ड्रीम बॉय बताया था जिससे अभिनेत्री शादी करने की भी योजना बना रही थी.

दोस्तों से किया था ज़िक्र

जांच में ये बात निकलकर सामने आई है कि अभिनेत्री समय के साथ महाठग सुकेश के जाल में फंसती चली गईं और उन्होंने शादी करने तक के सपने देख लिए थे. जैकलीन ने अपने कुछ दोस्तों से इस बात का ज़िक्र भी किया था. जानकारी के अनुसार उन्होंने कहा था, मुझे मेरे सपनों का राजकुमार मिल गया है और जल्द वो सबके सामने होगा. वहीं दूसरी ओर इस मामले में EOW की टीम ने जैकलीन के ड्रेस डिजाइनर को भी समन किया है. सोमवार को उनकी ड्रेस डिज़ाइनर से भी पूछताछ की जाएगी. जांच में सामने आया है कि जैकलीन को इंप्रेस करने के लिए महाठग सुकेश ने जैकलीन के ड्रेस डिजाइनर को मोटी रकम दी थी.

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement