नई दिल्ली : जब से ट्विटर की कमान दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क के हाथों में पड़ी है तब से उसमें कई बदलाव आए हैं. अब बात चाहे भारतीय मूल के ट्विटर CEO पराग अग्रवाल को निकालने की हो या फिर बड़ी संख्या में कर्मचारियों को बर्खास्त करने की. […]
नई दिल्ली : जब से ट्विटर की कमान दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क के हाथों में पड़ी है तब से उसमें कई बदलाव आए हैं. अब बात चाहे भारतीय मूल के ट्विटर CEO पराग अग्रवाल को निकालने की हो या फिर बड़ी संख्या में कर्मचारियों को बर्खास्त करने की. शायद इसी का असर है की अब ट्विटर के संस्थापक जैक डोर्सी ट्विटर के कर्मचारियों से माफ़ी मांग रहे हैं.
बीते शनिवार को ट्विटर के संस्थापक जैक डोर्सी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में वह हाल ही में ट्विटर से बर्खास्त किए गए कर्मचारियों से माफ़ी मांग रहे हैं. इस ट्वीट में डोर्सी ने लिखा, अतीत और वर्तमान में ट्विटर में काम करने वाले लोग बहुत मजबूत हैं. वे लोग हमेशा अपने लिए एक रास्ता खोज लेंगे, चाहे वह पल कितना ही कठिन क्यों न हो. ऐसे में मुझे कई लोगों का एहसास है कि वह मुझसे नाराज भी हैं.
हर कोई इस स्थिति में क्यों है, इसके लिए कहीं ना कहीं मैं भी जिम्मेदार हूं. मैंने इस कंपनी के बहुत तेजी से विस्तार किया लेकिन आज उन कर्मचारियों के साथ जो हुआ है, मैं उसके लिए क्षमा चाहता हूं. जैक डोर्सी ने अपने इस ट्वीट में आगे कहा कि ‘मैं हर किसी के लिए आभारी हूं और उनसे प्यार करता रहूंगा. उन सभी लोगों से जिन्होंने ट्विटर में काम किया है.’
बता दें, एलन मस्क द्वारा ट्विटर की कमान संभालने के बाद कंपनी ने लगभग 50 प्रतिशत कर्मचारियों को निकाल दिया है. इस कड़ी में सबसे पहले भारतीय मूल के CEO पराग अग्रवाल को बर्खास्त किया गया. मालूम हो बीते साल नवंबर में ही जैक डोर्सी ने उन्हें ट्विटर की जिम्मेदारी सौंपी थी. एलन मस्क द्वारा ट्विटर खरीदने के बाद सबसे पहले उन्हें ही निकाला गया था. जिसके बाद एक-एक कर कई कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव