वर्तमान अध्यक्ष नंद कुमार सिंह चौहान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि बुधवार को नए बीजेपी अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी.
नई दिल्ली. जबलपुर से सांसद राकेश सिंह मध्य प्रदेश में बीजेपी के नए अध्यक्ष होंगे. मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष पद पर बदलाव का फैसला लिया गया. सूत्रों ने बताया कि मंगलवार देर रात तक चली बैठक में जबलपुर से सांसद राकेश सिंह का नाम अध्यक्ष पद के लिए तय किया गया. भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा कोर ग्रुप की देर रात तक बैठक चली और उसमें मंत्री भूपेंद्र सिंह, नरोत्तम मिश्रा, राजेंद्र शुक्ला और महामंत्री वी डी शर्मा के नाम पर चर्चा हुई लेकिन किसी के नाम पर सहमति नहीं बनी. बाद में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सहमति से जबलपुर से सांसद राकेश सिंह को अध्यक्ष बनाने का निर्णय हुआ. अमित शाह द्वारा जारी खत में नंद कुमार चौहान, अशोक परनामी, के हरीबाबू को बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य नियुक्त किया गया है.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री चौहान ने मंगलवार को ही एक निजी न्यूज चैनल के कार्यक्रम में नए अध्यक्ष को लेकर कहा था कि बुधवार तक स्थिति साफ हो जाएगी. वर्तमान अध्यक्ष नंद कुमार सिंह चौहान ने देर रात अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद कोर ग्रुप और मुख्यमंत्री चौहान ने राकेश सिंह के नाम पर मुहर लगा दी.
.@BJP4India MP from Jabalpur, and chief whip of the party in the Lok Sabha, Rakesh Singh, appointed chief of the Madhya Pradesh unit of the party. pic.twitter.com/X4bdCGxBW9
— Nistula Hebbar (@nistula) April 18, 2018
MP के सीधी में सोन नदी में गिरा मिनी ट्रक, 21 लोगों की मौत, 25 घायल
कठुआ-उन्नाव मामले पर बोले मनमोहन सिंह- बोलने की जो मुझे सलाह दी थी उस पर खुद अमल करें मोदी