हैदराबाद. इन दिनों ग्लोबल इंटरप्रेन्योरशिप समिट (GES) में हिस्सा लेने भारत दौरे पर आईं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और सलाहकार इवांका ट्रंप आज हैदराबाद का गोलकोंडा फोर्ट देखने जाएंगी. इसके साथ ही वे चार मीनार, लाड बाजार, कुली क़ुतुब शाही मकबरा समेत कुछ अन्य जगहों पर भी घूमने जा सकती हैं. इसी के चलते इन जगहों पर टूरिस्टों के जाने पर रोक लगा दी गई है और यूएस सिक्यूरिटी सर्विसेस और एसपीजी का भी कड़ा पहरा रखा गया है.
वहीं GES में शामिल हुए लोगों के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने डिनर भी रखा है. इस आयोजन में इवांका के पधारने को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है. क्योंकि इवांका के कार्यक्रम के अनुसार वे आज दोपहर को जीईएस समिट के पैनल डिस्कशन का हिस्सा होंगी. जिसके बाद आज ही रात को वे अमेरिका वापस लौटेंगी. बता दें कि बीते मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इवांका ने जीईएस का उद्घाटन किया. इस बीच उन्होंने कहा कि भारत जैसे बड़े देश में एक चाय बेचने वाले का प्रधानमंत्री बन जाना अविश्वसनीय है. साथ ही उन्होंने भारत के व्हाइट हाउस का सच्चा दोस्त बताया है. इस दौरान पीएम मोदी और इवांका ट्रंप के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने विश्वभर से आए उद्यमियों को संबोधित किया.
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपने बच्चों में से इवांका से सबसे अधिक लगाव है. इसलिए माना जाता है कि ट्रंप के साथ संबंधों को बेहतर बनाए रखने के लिए पीएम मोदी की वैश्विक रणनीति में इवांका की खास भूमिका है.
GES 2017: ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट में PM नरेंद्र मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें
हैदराबाद: ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट में इवांका ट्रंप के भाषण की 10 बड़ी बातें
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…