Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ITV के सर्वे में चक्रधरपुर रेल हादसे पर फूटा लोगों का गुस्सा, खूब सुनाई खरी खोटी

ITV के सर्वे में चक्रधरपुर रेल हादसे पर फूटा लोगों का गुस्सा, खूब सुनाई खरी खोटी

नई दिल्ली: देश में एक के बाद एक होते रेल हादसे ने सभी को हैरान करके रख दिया है, लोग पूछ रहे हैं आखिर ये क्या हो रहा है.

Advertisement
ITV के सर्वे में चक्रधरपुर रेल हादसे पर फूटा लोगों का गुस्सा, खूब सुनाई खरी खोटी
  • July 30, 2024 8:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: देश में एक के बाद एक होते रेल हादसे ने सभी को हैरान करके रख दिया है, लोग पूछ रहे हैं आखिर ये क्या हो रहा है. हावड़ा से मुंबई जा रही 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मेल के कई डिब्बे पटरी से उतर गए, इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 150 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस हादसे के बाद रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है और कई के रूट में बदलाव किया है, लेकिन इन सबके बीच ITV ने एक सर्वे किया है, जिसमें पांच सवाल पूछे गए है, जिनका परिणाम चौंकाने वाला आया है.

Q. झारखंड के चक्रधरपुर में रेल हादसे की बड़ी वजह आप क्या मानते हैं?

रेलवे की लापरवाही- 38.00%
चालक की गलती- 9.00%
पटरियों की ख़राब स्थिति- 22.00%
तकनीकी फेल्योर- 23.00%
कह नहीं सकते- 8.00%

Q. पिछले कुछ समय से लगातार हो रहे रेल हादसे से क्या हम सबक नहीं ले रहे हैं?

हाँ- 60.00%
नहीं- 36.00%
कह नहीं सकते- 4.00%

Q. क्या रेलवे में यात्रियों की सुरक्षा के लिए, किए गए इंतज़ाम काफी है?

हाँ- 47.00%
नहीं- 53.00%
कह नहीं सकते- 0.00%

Q. क्या बाढ़-बारिश के मौसम में रेलवे का सफ़र करने में आपको डर लगता है?

हाँ- 56.00%
नहीं- 44.00%
कह नहीं सकते- 0.00%

Q. क्या रेलवे को कवच योजना सभी ट्रेनों में फौरन लागू करनी चाहिए?

तत्काल प्रभाव से लागू हो- 63.00%
शुरुआत करनी चाहिए- 32.00%
कह नहीं सकते- 5.00%

ये भी पढ़े:-भाग ले पेंटिंग कंपटीशन में, जीते ₹25000 तक इनाम

             अक्षय ऊर्जा इंटर्नशिप भारत 2024, जानिए कैसे करें अप्लाई

Advertisement