पटना: बिहार में पुलों के गिरने का सिलसिला जारी है. पिछले 10 दिनों में बिहार के अलग-अलग जिलों में पुल गिरने की पांच घटनाएं हो चुकी हैं. अब ताजा घटना शुक्रवार को मधुबनी जिले में हुई है, जहां एक निर्माणाधीन पुल का गार्डर गिर गया. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले ही गार्डर की ढलाई हुई थी और शनिवार को भरभराकर गिर गया. वहीं बिहार में पुल हादसों को लेकर ITV ने एक सर्वे किया है, जिसमें पांच सवाल पूछे गए है, जिनका परिणाम चौंकाने वाला सामने आया है जो नीचे है.
Q. क्या भारी बारिश के दिनों में आपको बिहार के पुलों से गुजरने में डर लगता है?
हाँ- 61.00%
नहीं- 38.00%
कह नहीं सकते- 1.00%
Q. बिहार में 10 दिनों में 5 ब्रिज हादसों के लिए कौन ज़िम्मेदार है?
घटिया निर्माण सामग्री- 14.00%
कमीशनखोरी- 16.00%
ठेकेदार-सरकार नेक्सस- 36.00%
इनमें से सभी- 33.00%
कह नहीं सकते- 1.00%
Q. बिहार में ब्रिज हादसों के लिए आप किस सरकार को गुनहगार मानते हैं?
जेडीयू-आरजेडी सरकार- 14.00%
जेडीयू-बीजेपी सरकार- 20.00%
केंद्र सरकार- 11.00%
इनमें से सभी- 32.00%
कह नहीं सकते- 23.00%
Q. ब्रिज कंस्ट्रक्शन में भ्रष्टाचार के आरोपियों पर क्या एक्शन होना चाहिए?
फ़ौरन गिरफ्तारी- 17.00%
सख़्त से सख़्त सज़ा- 39.00%
अधिकारियों का निलंबन- 19.00%
भारी आर्थिक जुर्माना- 20.00%
कह नहीं सकते- 5.00%
Q. क्या बिहार के सभी ब्रिज का फ़ौरन मेटनेंस ऑडिट कराना चाहिए ?
हाँ- 94.00%
नहीं- 2.00%
कह नहीं सकते- 4.00%
Also read…
अनुष्का ने बताया राज,T20 वर्ल्ड कप जीत के बाद विराट कोहली की बेटी वामिका को थी इस बात की चिंता !
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…