NEET परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर ITV का चौंकाने वाला सर्वे

नई दिल्ली: 4 जून को राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET) का रिजल्ट जारी किया गया था. इसमें 67 परीक्षार्थियों ने 720 में से 720 अंक अर्जित कर पहली रैंक हासिल की थी. ऐसा अप्रत्याशित रिजल्ट आने के बाद देशभर के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश लेने की चाह रखने वाले छात्रों ने इस परीक्षा में गड़बड़ी […]

Advertisement
NEET परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर ITV का चौंकाने वाला सर्वे

Deonandan Mandal

  • June 7, 2024 9:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: 4 जून को राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET) का रिजल्ट जारी किया गया था. इसमें 67 परीक्षार्थियों ने 720 में से 720 अंक अर्जित कर पहली रैंक हासिल की थी. ऐसा अप्रत्याशित रिजल्ट आने के बाद देशभर के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश लेने की चाह रखने वाले छात्रों ने इस परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका जताई. वहीं NEET रिज़ल्ट को लेकर अब ITV ने एक सर्वे किया है, जिसमें छह सवाल पूछे गये थे, जिसमें दिए गए जवाब नीचे है.

Q. NEET रिज़ल्ट में धांधली का सबसे बड़ा असर क्या मानते हैं आप?

स्टूडेंट्स में डिप्रेशन -31.00%
परिवार पर आर्थिक बोझ-16.00%
सिस्टम पर यक़ीन टूटा- 49.00%
कह नहीं सकते- 4.00%

Q. क्या NEET पेपर लीक मामले में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA को आप सबसे बड़ा गुनहगार मानते हैं?

हां-83.00%
नहीं-14.00%
कह नहीं सकते-3.00%

Q. क्या ग्रेस मार्क्स हटाकर NEET की नई मेरिट लिस्ट जारी की जानी चाहिए ?

हां- 78.00%
नहीं-17.00%
कह नहीं सकते- 5.00%

Q. मेडिकल परीक्षा में छात्रों के साथ इंसाफ़ के लिए कौन सा कदम उठाया जाना चाहिए ?

CBI जांच- 33.00%
न्यायिक जांच- 15.00%
दोबारा हो परीक्षा- 51.00%
कह नहीं सकते- 1.00%

Q. क्या सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले तक NEET की काउंसलिंग प्रक्रिया को रोक दिया जाना चाहिए?

हां-87.00%
नहीं -11.00%
कह नहीं सकते -2.00%

Q. क्या मेडिकल परीक्षा में धांधली से देश की स्वास्थ्य सेवाओं पर ख़राब असर पड़ेगा?

हां- 95.00%
नहीं- 4.00%
कह नहीं सकते-1.00%

यह भी पढ़ें-

बिहार के गैंगस्टर का यूपी में एनकाउंटर, UP-Bihar STF ने साथ मिलकर दिया ऑपरेशन को अंजाम

नीतीश बिहार के सबसे बड़े नेता…सम्राट चौधरी ने सूबे की जीत का श्रेय सीएम को दिया

Advertisement